युवक ने दो फ़ोन खोने पर माँगी पुलिस से मदद
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खोजे फ़ोन, क़ीमत करीब, 1,15,000 रुपये
फ़ोन पाकर मुरझाए चेहरे पर आयी मुस्कान
दिनांक 17.05.2025 को चारधाम यात्रा में आये राजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय करमजीत निवासी रणजीत नगर, पटियाला ने हर की पैड़ी गंगा घाट पर अपने दो मोबाइल फोन — एक Samsung S24 Ultra (कीमत लगभग ₹1,00,000) और दूसरा Samsung मोबाइल (कीमत लगभग ₹15,000) के खो जाने की सूचना चौकी हर की पैड़ी में दी।

सूचना प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर रवाना किया गया। दोनों पुलिसकर्मियों ने साहस, सजगता एवं सतर्कता का परिचय देते हुए शीघ्र ही मोबाइलों को खोज निकाला और उन्हें राजीव कुमार को सकुशल सुपुर्द किया।
राजीव कुमार ने उत्तराखंड पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं पुलिस की तत्परता और सेवा भावना की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
हरिद्वार पुलिस जनता की सेवा में सदैव तत्पर है।