Gold prices india: जानें लेटेस्ट रेट, सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल, भारत में सोना ₹1 लाख के पार

सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है और अब भारत में सोना ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी, डॉलर की स्थिति और निवेशकों की बढ़ती मांग के चलते यह उछाल देखने को मिल रहा है।

अब आइए समझते हैं 31 ग्राम सोने की कीमत का पूरा गणित:

  • MCX पर सोने की मौजूदा कीमत: ₹3391 प्रति ग्राम
  • 86 ग्राम के हिसाब से कुल कीमत: ₹3391 × 86 = ₹2,91,626
  • 31 ग्राम के लिए कीमत: ₹2,91,626 ÷ 31 = ₹9,407.29 प्रति ग्राम  

अब इसमें टैक्स और चार्ज जोड़े जाएं तो कीमत इस प्रकार बढ़ती है:

  1. इम्पोर्ट ड्यूटी (7.25%)
    ₹9,407.29 + 7.25% = ₹10,089.00 प्रति ग्राम
  2. GST (3%) 
    ₹10,089.00 + 3% = ₹10,391.67 प्रति ग्राम
  3. मेकिंग चार्ज (कम से कम 10%) ₹10,391.67 + 10% = ₹11,430.10 प्रति ग्राम

अंतिम कीमत: ₹11,430 प्रति ग्राम

इस हिसाब से 10 ग्राम सोने की कीमत ₹1,14,300 तक पहुंच रही है। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले समय में भी सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। ऐसे में सोना खरीदने से पहले पूरा चार्ज और टैक्स समझना बेहद जरूरी है।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari