बड़ी खबर: दिल्ली दौरे को लेकर कही ये बात, कैबिनेट विस्तार पर CM धामी का बयान

देहरादून: कैबिनेट विस्तार को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का दिल्ली दौरा सुर्खियों में है. इस बीच सीएम धामी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली आने का कार्यक्रम उनका पहले से ही तय था, ये कोई नया कार्यक्रम नहीं था. सब सामान्य कार्यक्रम था. हो सकता है आप लोगों के कुछ नया हो, तो बता दीजिए. लेकिन मैं तो समान्य स्थिति में ही गया था. उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार जैसी कोई बात नहीं हो रही है

बता दें कि बीते दिनों कैबिनेट विस्तार को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का भी बयान आया था. उन्होंने साफ किया था कि मंत्रिमंडल विस्तार बहुत जल्दी होगा. मुख्यमंत्री को ही इस काम का निर्णय लेना हैं, वे केंद्रीय नेताओं से बात कर रहे हैं. अब कोई संश्य नहीं है कि मंत्रिमंडल विस्तार न हो. मंत्रिमंडल विस्तार बहुत जल्दी होगा.

दरअसल, धामी कैबिनेट में मंत्रियों के चार पद खाली चल रहे हैं. इनमें तीन पद सरकार गठन के दौरान सही खाली हैं. जबकि एक पद कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हुआ था. पिछले दो सालों से लगातार कैबिनेट में खाली पदों को भरने की चर्चाएं भी हैं. लेकिन केंद्र से हरी झंडी न मिलने के बाद यह पद नहीं भरे गए हैं.

NEWS SOURCE Credit : lalluram