सफाई व्यवस्था ठीक न होने से नाराज पुरानी तहसील वार्ड के पार्षद नितिन त्यागी भड़क गए और मेयर व अधिकारियों के पास पहुंचे। नाराज पार्षद ने बताया कि चार माह से उनके वार्ड में कूड़ा एकत्रित करने वाली गाड़ी नहीं आ रही है। शिकायत पर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया गया।

पुरानी तहसील वार्ड के पार्षद नितिन त्यागी बुधवार को नगर निगम पहुंचे। वह वार्ड में सफाई व्यवस्था ठीक न होने की वजह से नाराज थे। वह सीधे मेयर कक्ष में पहुंचे। यहां पर उस समय मेयर अनीता देवी अग्रवाल, नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी व अन्य अधिकारी बैठक कर रहे थे। पार्षद नितिन त्यागी वार्ड में सफाई व्यवस्था ठीक न होने के कारण बेहद नाराज थे।
उन्होंने आते ही अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में कूड़ा कलेक्शन वाली गाड़ी पिछले चार माह से नहीं आई है। नियमित रूप से वार्ड में सफाई नहीं हो रही है। वार्ड में रह रहे लोग बार-बार इसकी शिकायत उनसे करते हैं। वह उन्हें जवाब नहीं दे पा रहे हैं। इसकी शिकायत वह कई बार निगम में कर चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है।
कई बार शिकायत के बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। एक सफाईकर्मी की ड्यूटी वहां है लेकिन वहां पर कभी नहीं आती है। अधिकारियों और मेयर ने पार्षद को समझाया और भरोसा दिलाया कि वार्ड में सफाई नियमित रूप से कराई जाएगी। यदि इसमें कोई भी लापरवाही बरता है तो उसके विरुद्ध वह सख्त विभागीय कार्रवाई करेंगे।