देश में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अपराधी भोले-भाले लोगों को डिजिटल अरेस्ट करके उनकी मेहनत की कमाई लूट लेते हैं और बाद में लोगों के पास पछताने के अलावा कोई चारा नहीं होता है। कई बार तो लोग ठगों की झूठी धमकियों से इतना डर जाते हैं कि उन्हें हार्ट अटैक भी आ जाता है। महाकुंभ 2025 के दौरान भी साइबर ठग पूरी तरह सक्रिय हैं और कुंभ में आने वाले लोगों को अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
साइबर ठगों ने नामी होटलों की फर्जी वेबसाइट बनाने से लेकर टिकट बुकिंग और अन्य तरीकों से भी लोगों को ठगने की कोशिश की है। साइबर ठगी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यूपी पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अभिनेता संजय मिश्रा साइबर ठगी से बचने के तरीके बता रहे हैं। इन तरीकों को अपनाकर आप भी आसानी साइबर ठगों से बच सकते हैं।
यूपी पुलिस का पोस्ट
यूपी पुलिस के एक्स पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया गया है। इसके साथ लिखा गया है “OTP – ओ तेरी, फंस गए! साइबर अपराधी आपको ‘इतना अच्छा कि यकीन करना मुश्किल है’ ऑफर्स के जाल में फंसाकर आपका ओटीपी लेकर आपको ही चूना लगाते हैं। अपना ओटीपी कभी भी किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा न करें। साइबर सेफ रहें, सुखी रहें!”
महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए साइबर सुरक्षा परामर्श
“सतर्क रहें, साइबर अपराध से बचें” आपकी सतर्कता आपको साइबर ठगी से बचा सकती है।
1. OTP सुरक्षित रखें
किसी भी अज्ञात व्यक्ति से अपना OTP साझा न करें।
2. साइबर ठगी की शिकायत
किसी भी वित्तीय साइबर अपराध के लिए तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज करें।
3. तत्काल सहायता
साइबर अपराध की शिकायत 112 पर भी दर्ज करा सकते हैं।
4. महाकुंभ हेल्पलाइन
महाकुंभ में साइबर अपराध की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए मेला हेल्पलाइन 1920 पर संपर्क करें।
5. सत्यापित बुकिंग करें
किसी भी प्रकार की बुकिंग केवल आधिकारिक वेबसाइट या प्रमाणित माध्यम से ही करवाएं
NEWS SOURCE Credit : indiatv