ROORKEE। फर्जी दस्तावेजों को तैयार कर अवैध रूप से पैसे कमाने वाले एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।आरोपी के पास से कंप्यूटर मशीन प्रिंटर आदि बरामद हुए हैं। इसके साथ ही तैयार किए गए कुछ नकली दस्तावेज भी पुलिस ने युवक से बरामद किए हैं। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरी का है जहां से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक साइबर कैफे और फोटो स्टेट की दुकान के नाम पर अवैध कार्य को अंजाम दे रहा है पुलिस ने मामले में जाकर जांच पड़ताल की तो पता लगा कि उक्त युवक द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नकली लाइसेंस, आधार कार्ड, मार्कशीट आदि तैयार कर दिए जाते है। जानकारी करने पर पता लगा कि युवक पांच सौ रुपए लेकर लाइसेंस, मार्कशीट आदि तैयार कर देता था।
पुलिस ने आरोपी युवक सुफियान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कंप्यूटर मशीन प्रिंटर आदि बरामद किया है। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि युवक अवैध रूप से फर्जी दस्तावेजों को तैयार कर रहा था जिसे गिरफ्तार किया गया है।