Uttarakhand : कांग्रेस आज कर सकती है उम्मीदवारों का ऐलान…

Uttarakhand : कांग्रेस आज कर सकती है उम्मीदवारों का ऐलान...

देहरादून : लोकसभा चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई है। लेकिन अब तक कांग्रेस ने दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। आज राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के बाद दिल्ली वापस लौट रहे हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि उत्तराखंड के दो प्रत्याशियों की घोषणा आज की जाएगी। Congress can announce candidates today

कांग्रेस आज कर सकती है उम्मीदवारों का ऐलान

कांग्रेस आज हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। जहां एक ओर हरिद्वार सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे हैं तो वहीं करन माहरा का नाम भी रेस में बताया जा रहा है। हालांकि हरिद्वार सीट से निर्दलीय विधायक के टिकट की लाइन में होने की चर्चाएं तेज हैं। सूत्रों की मानें तो निर्दलीय विधायक कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं। Congress can announce candidates today

नैनीताल सीट से ये हो सकते हैं उम्मीदवार

नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट की बात करें तो इस सीट पर यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, महेंद्र पाल, रणजीत रावत, प्रकाश जोशी टिकट की लाइन में है। नैनीताल सीट से महेंद्र पाल को टिकट का सबसे पक्का दावेदार माना जा रहा है। हालांकि इस सीट से यशपाल आर्य को भई प्रत्याशी बनाया जा सकता है। Congress can announce candidates today

हरीश रावत को बनाया जा सकता है प्रत्याशी

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस में हरिद्वार सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। इसके पीछे का कारण उनकी हरिद्वार लोकसभा सीट की समझ को माना जा रहा है। हालांकि वो खुद अपने बेटे को टिकट देने की पैरवी कर रहे हैं। Congress can announce candidates today

सूत्रों की मानें तो पार्टी का एक धड़ जहां हरीश रावत को टिकट देने पर जोर दे रहा है तो वहीं दूसरा धड़ प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को उम्मीदवार बनाने की बात कह रहा है। जिस कारण पार्टी को फैसला लेने में इतना समय लग रहा है। इसी बीच सुगबुगाहट तो इस बात की भी है कि पार्टी अनुपमा रावत को मैदान में उतार सकती है। Congress can announce candidates today