Dehradun : गोलीकांड के सभी आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 2 को पैर में गोली मारकर धर दबोचा…

Dehradun : गोलीकांड के सभी आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 2 को पैर में गोली मारकर धर दबोचा...

देहरादून : रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेहरूग्राम गोलीकांड में सात आरोपी शामिल थे। रविवार की रात को हुए इस गोलीकांड में रवि बडोला और उसके दो दोस्तों को गोली लगी थी जिनमें से एक की मौत हो गई थी। इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। All the accused in the firing incident arrested

इस वारदात के बाद ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तारी कर लिया था। देहरादून पुलिस ने सोमवार 18 जून को भी दो फरार आरोपियों को गिरफ्तारी किया था। जिनमें से चौथे और मुख्य आरोपी को भी मुठभेड़ के बाद राजस्थान से गिरफ्तार किया है। वहीं पांचवें आरोपी को देहरादून से ही गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद बाकी दो आरोपियों को भी हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। All the accused in the firing incident arrested

दून और हरिद्वार पुलिस ने साथ में चलाया सर्च ऑपरेशन

रविवार रात को हुए इस वारदात में शामिल आखिरी दो आरोपी योगेश और मनीष फरार चल रहे थे। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चलाए जा रहे थे। देहरादून पुलिस को आरोपियों के हरिद्वार में होने की सूचना मिली, सूचना मिलने पर दून पुलिस ने हरिद्वार पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाया, उन्होंने हरिद्वार के सभी क्षेत्रों में सर्च अभियान तेज किया। All the accused in the firing incident arrested

उसके बाद पुलिस को बहादराबाद क्षेत्र के अंर्तगत आरोपियों के होने की सूचना मिली। जैसे ही आरोपी पुलिस के हाथ तो पुलिस ने अपराधियों से सरेंडर करने को कहा। All the accused in the firing incident arrested

दोनों आरोपियों के पैरों में लगी गोली

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने सरेंडर करने की जगह फायरिंग कर दी। फायरिंग करते हुए दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की। इसके जवाब में पुलिस ने भी उन पर फायर किए। पुलिस की फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी। All the accused in the firing incident arrested

पुलिस ने मौके पर मनीष और योगेश नाम के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, फ़िलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया है। इन दोनों की गिरफ्तारी के साथ ही गोलीकांड में शामिल सातों अपराधियों की गिरफ्तारी पूरी हो गई है । All the accused in the firing incident arrested