देहरादून : कई यात्री रजिस्ट्रेशन तिथि से पहले भी पहुँच रहे हैं ऐसे में किसी श्रद्धालु के रजिस्ट्रेशन में कुछ दिनों बाद की यात्रा डेट है, तो यात्री भी ड्यू तिथि से पहले यात्रा नहीं कर पाएंगे, ये व्यवस्था चारधाम यात्रा में लागू कर दी गई है। The government sent back 750 pilgrims who came to Chardham in 35 trains

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने एक योजना बनाई है। इस योजना के तहत अब बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर नहीं जा सकेगा। हाल ही में भद्रकाली तिराहा और विकासनगर में बिना रजिस्ट्रेशन के आए 750 श्रद्धालुओं को वापस भेजा गया है। राज्य सरकार ने कई बार यात्रियों को सूचित किया है कि बिना पंजीकरण यात्रा प्रतिबंधित है, फिर भी यात्री बिना रजिस्ट्रेशन के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। The government sent back 750 pilgrims who came to Chardham in 35 trains
बिना पंजीकरण वाले 750 श्रद्धालुओं को भेजा वापस
गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि यह उनका सौभाग्य है कि वे देवभूमि के दर्शन करने आए हैं। लेकिन ऊपर जाकर किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए अभी यात्रा पर न जाएं। जिस दिन यात्रा की निर्धारित तिथि है, उसी दिन यात्रा के लिए आएं, सरकार की ओर से यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था भी की गई है, जहां यात्री ठहर सकते हैं। The government sent back 750 pilgrims who came to Chardham in 35 trains
उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ घंटे के भीतर बिना रजिस्ट्रेशन वाले 750 श्रद्धालुओं को वापस भेजा गया, ये सभी 35 गाड़ियों में सवार होकर आए थे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु बिना रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन में दी गई यात्रा तारीख से पहले यात्रा कर रहे हैं, जिसके चलते चारधाम यात्रा में ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। The government sent back 750 pilgrims who came to Chardham in 35 trains