देवबंद : सहारनपुर स्थित दारुल उलूम में महिलाओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है. दारुल उलूम प्रबंधन का कहना है कि महिलाएं और युवतियां यहां रील बनाती थीं, जिसका छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ता था. दारुल उलूम के इस फरमान का कई प्रसिद्ध उलमाओ एवं सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया है। Big order of Darul Uloom Deoband
मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने बताया, “यह फैसला सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो को देखते हुए लिया गया है. दारुल उलूम में औरतों के एंट्री को बैन कर दिया है. यहां आने वाली औरतें रील बनाकर सोशल मीडिया पर उसे शेयर करते थीं, जिसके वजह से पूरे देश में इस इदारा की छवि खराब हो रही थी. इसके साथ ही यहां पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की पढ़ाई भी बाधित हो रही थी.। Big order of Darul Uloom Deoband
छात्रों ने दर्ज कराई थी शिकायत
दारुल उलूम देवबंद के चांसलर मौलाना अबुल कासिम नेमानी ने आगे कहा, “ये जगह एक तालीमगाह है, जहां बच्चे एजुकेशन हासिल करते हैं. तालीमगाह में इस तरह से रील बनाना स्टूडेंट्स के लिए बेहतर नहीं होता है. चूंकि यहां नया सेशन शुरू होने वाला है, इसलिए महिलाओं की एंट्री पर बैन लगाने का फैसला लिया गया है। Big order of Darul Uloom Deoband
क्योंकि रील बनाने की वजह से यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की पढ़ाई बाधित होता है. स्टूडेंट्स ने इस बात को लेकर कई बार शिकायत दर्ज कराई थी। Big order of Darul Uloom Deoband