रुड़की: दिनांक 05.05.2024 अशोकनगर पानी की टंकी के पास पंडित श्री चंद्र मोहन कुलाश्री द्वारा कराई जा रही श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन
कथा व्यास परम पूज्य संत श्री बद्रीश जी महाराज द्वारा भक्तों के श्री भगवान कथा के विविध प्रसंगों के रूप में सृष्टि का निर्माण श्रीमद् भागवत महात्म् है महात्म्य मैं भक्ति ज्ञान वैराग्य की कथा के माध्यम द्वारा बताया गया कि मनुष्य को भगवत प्राप्ति के लिए अपने हृदय में भक्ति ज्ञान वैराग्य धारण करना अति आवश्यक है और व्यास श्री बद्रीश जी महाराज मैं भागवत करने एवं करने के विधि एवं विधान बताएं इसी प्रकार जब तक हमारे जीवन में नियम संयम ना हो।
तब तक हमें भगवान प्राप्ति नहीं हो सकती। इस अवसर पर जानकी प्रसाद कुलाश्री, घनानंद कुलाक्षी, श्रीमती आशा देवी, अनिल कुलाश्री, मुकेश कुलाश्री, कार्तिक कुलाश्री,सतीश नेगी बीजेपी नेता, राजेंद्र सिंह रावत , शीतल, रूपेश भट्ट, शीतल कुलाश्री, सुशील कुलाश्री, पार्वती देवी, गिरधारी लाल शर्मा, रामेश्वर प्रसाद बिंजोला, बसु भट्ट आदि भक्त उपस्थित थे