झबरेड़ा (काशिफ सुल्तान) : ग्राम गदर जुड़ा के राजकीय जूनियर विद्यालय में नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले पृथ्वी दिवस सप्ताह के दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम को ग्राम प्रधान मीनू के प्रतिनिधि भूपेंद्र चौधरी के द्वारा संपन्न किया गया। Resolved to organize tree plantation program on Earth Day


इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गांव वासियों ने पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेकर अपनी संकल्पता प्रस्तुत की।
अपने संदेश में जिला नेहरू युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने पृथ्वी के संरक्षण के लिए अपनी चिंता जाहिर की और इसके संरक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। Resolved to organize tree plantation program on Earth Day

वृक्षारोपण कार्यक्रम में ब्लॉक नेहरू युवा समन्वक नारसन अब्दुल रहमान, जयपाल, अमित, मोसीन, अंजना, शिवानी, मुस्कान आदि गांव वासियों का प्रमुख योगदान रहा।
अंत में समाजसेवी प्रधान पति भूपेंद्र चौधरी तथा नेहरू युवा केंद्र अधिकारी धर्म सिंह रावत ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित सभी गांव वासियों का आभार प्रकट किया। Resolved to organize tree plantation program on Earth Day
