रुड़की : दूसरे चरण की वोटिंग में 13 राज्यों के मतदाता 88 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। जिन 88 सीटों पर इस चरण में मतदान हो रहा है, उनमें आधी से अधिक सीटें यानी 52 भाजपा के पास हैं, वहीं कांग्रेस के पास 22 सीटें हैं। Voting on 88 seats in 13 states today


आज यानी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। दूसरे चरण की वोटिंग में 13 राज्यों के मतदाता 88 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। जिन 88 सीटों पर इस चरण में मतदान हो रहा है, उनमें आधी से अधिक सीटें यानी 52 भाजपा के पास हैं, वहीं कांग्रेस के पास 22 सीटें हैं। Voting on 88 seats in 13 states today
इस खास मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर लोगों से वोट करने की अपील की है। आज की इस वोटिंग में 1,198 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। वहीं, मणिपुर लोकसभा के भी चार उम्मीदवारों को जोड़ें तो कुल संख्या 1,202 हो जाती है। Voting on 88 seats in 13 states today

गूगल के आज के डूडल का नाम भारत का आम चुनाव 2024 है। गूगल डूडल में उस शख्स का एक हाथ दिख रहा है जिसने वोटिंग की है। उंगली पर स्याही के निशान लगे हैं जो कि वोट डालने के बाद लगाई जाती है। Voting on 88 seats in 13 states today
इससे पहले 19 अप्रैल को हुई वोटिंग के दौरान भी गूगल ने डूडल बनाकर लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया था। गूगल तमाम बड़े मौके और दिवस पर इस तरह का डूडल बनाता है। Voting on 88 seats in 13 states today