ऋषिकेश : पुलिस के मुताबिक कल 23 अप्रैल को सिटी कंट्रोल रूम, हरिद्वार द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि सप्तऋषि क्षेत्रान्तर्गत दुधिया वन चित्रकूट घाट के पास एक युवक नहाते समय डूब गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। Man drowned in the strong current of Ganga
दानों से पहाड़ों तक गर्मी बढ़ने लगी है जिस कारण पर्यटक उत्तराखंड की वादियों का रुख करने लगे हैं। अक्सर गर्मियों के इन दो-तीन महीनों में ऋषिकेश और हरिद्वार के घाटों पर स्नान करने वालों की संख्या बढ़ जाती है। हर बार पर्यटक लापरवाही बरतते हुए हादसों का शिकार हो जाते हैं। Man drowned in the strong current of Ganga
SDRF टीम की जांच जारी
इसी बीच खबर आ रही है कि बीते दिन 23 अप्रैल को 40 वर्षीय नरवीर पुत्र हुकुम सिंह निवासी आल्दो (हरियाणा) के नूंह जनपद से दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आया था। दोपहर के समय सभी दोस्त उत्तरी हरिद्वार में ठोकर नम्बर 11 अग्रसेन घाट पर नहा रहे थे। इस दौरान नरवीर गंगा के तेज बहाव में आकर डूब गया। जिसके बाद उसके दोस्तों ने पहले अपने स्तर से उसकी तलाश की फिर पुलिस को सूचना दी। SDRF टीम द्वारा SI सचिन रावत के नेतृत्व में संभावित स्थानों पर राफ्ट तथा डीप डाइविंग के जरिए लगातार सर्च किया जा रहा है। Man drowned in the strong current of Ganga
सावधान: पर्यटकों को राज्य सरकार द्वारा भी निर्देशित किया गया है कि उचित स्थान पर ही नहाएं साथ ही पर्यटकों के लिए बोर्ड के माध्यम से भी सूचित किया गया है। कृपया नियमों का पालन करें कूल बनने के चक्कर में परिवार को दुःख न पहुंचाएं ! Man drowned in the strong current of Ganga