Roorkee : कांग्रेस के रोड शो ने उड़ा दी सबकी नींद।

Roorkee : कांग्रेस के रोड शो ने उड़ा दी सबकी नींद।

रुड़की (काशिफ सुल्तान) : लोकसभा चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं।
अपने अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए उनके समर्थक भी दिन रात एक किए हुए हैं। इसी क्रम में रुड़की में सोलह अप्रैल को सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने रोडशाे निकाला। Congress’ road show gave everyone sleepless nights

Roorkee : कांग्रेस के रोड शो ने उड़ा दी सबकी नींद।

यशपाल राणा और कलियर विधायक फुरकान अहमद के नेतृत्व में निकले कांग्रेस के रोड शो में भारी भरकम भीड़ देखी गई।
इस रोड शो में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे और इस भीड़ को देखकर प्रीतम सिंह फूले नहीं समा रहे थे। Congress’ road show gave everyone sleepless nights

कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में निकले इस रोड शो की शुरुआत रामपुर चुंगी से हुई जो में बाजार होते हुए सिविल लाइंस मार्केट से निकल कर महाराणा प्रताप चौक पे जाकर समाप्त हुआ।
कांग्रेस के रोड शो में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर भी शामिल हुए और नमस्कार सिटी की टीम से उन्होंने बताया की “इस भीड़ को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की माहोल किसके पक्ष में बन रहा है।” Congress’ road show gave everyone sleepless nights

यशपाल राणा जो की रुड़की के सबसे पहले मेयर बने थे उन्होंने नमस्कार सिटी की टीम को कहा की”
ये जो भीड़ है ये सब हमारे और कांग्रेस के चाहने वालों की भीड़ है।
ये लोग अपना काम छोड़कर कांग्रेस के लिए मेरे एक आह्वान पर मेरी एक आवाज पर इकट्ठा हो गए हैं में आपके चैनल के माध्यम से इन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं।” Congress’ road show gave everyone sleepless nights

प्रीतम सिंह बोले की “जनता परिवर्तन चाहती है और ये भीड़ उसी परिवर्तन के चाहने वालों की है।
सभी देशवासी भाजपा की नीतियों से परेशान हो चुके हैं इसलिए इस बार परिवर्तन होकर रहेगा।” Congress’ road show gave everyone sleepless nights

प्रत्याशी की गैरमौजूदगी में निकलने वाले इस रोड शो ने उन लोगों के मुंह पर ताला लगा दिया जो अब तक ये बोल रहे थे की कांग्रेस कहीं भी नजर नहीं आ रही है और लोगों का मोह भंग हो चुका है कांग्रेस पार्टी से। Congress’ road show gave everyone sleepless nights

जब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से वीरेंद्र रावत की अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया तो सभी का जवाब एक ही था की यहां मौजूद हर एक कार्यकर्ता अपने आप में वीरेंद्र रावत है। इसलिए कोई ये नही कह सकता की यहां पर प्रत्याशी नहीं है। Congress’ road show gave everyone sleepless nights

कलियर विधायक फुरकान अहमद जिन्होंने खादर के गांव के इलाके में हजारों लोगों को इकठ्ठा कर अपनी ताकत का एहसास कराया था आज के इस रोड शो से और भी ज्यादा खुश नजर आए और बोले की “मेरा इस में कोई कमाल नहीं है ये जनता मुझसे मुहब्बत करती है इसलिए मेरी एक आवाज पर इकट्ठा हो जाती है।” Congress’ road show gave everyone sleepless nights

नमस्कार सिटी की टीम ने इस पूरे रोड शो की कवरेज की ओर इस पूरे रोड शो की वीडियो को आप हमारे “यूट्यूब चैनल नमस्कार सिटी रुड़की ” पर सर्च करके देख सकते हैं। Congress’ road show gave everyone sleepless nights