रुड़की : लोकसभा से पहले उमेश कुमार और हरीश रावत के बीच एक बार फिर से जुबानी जंग छिड़ गई है। उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस की अंदरूनी कलह से परेशान होकर हरीश रावत भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले हैं। जिस पर हरदा का रिएक्शन भी सामने आया है। Umesh Kumar claims Harda will join BJP, got this answer


उमेश कुमार का दावा बीजेपी ज्वाइन करेंगे हरदा
लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट से निर्दलीय सीट उम्मीदवार उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि हरीश रावत अंदरूनी कलह से परेशान होकर 19 अप्रैल के बाद भाजपा ज्वाइन करेंगे। इसके साथ ही उमेश कुमार ने लिखा कि हरदा पूरे परिवार के साथ 10 विधायकों को भी भाजपा ज्वाइन कराएंगे। Umesh Kumar claims Harda will join BJP, got this answer


हरदा को भाजपा बनाएगी राज्यपाल
उमेश कुमार ने हरीश रावत और प्रधानमंत्री की पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 4 जून के बाद भाजपा हरदा को राज्यपाल बनाएगी। उमेश कुमार के इस पोस्ट पर हरीश रावत ने भी उन्हें जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है कि स्टिंगबाज सांसद बनने के ख्वाब देखने लगे हैं। इसके साथ ही हरदा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि धन्य है भाजपा तुम्हारे पतन पर तूने मददगार भी अपने जैसा ही खोजा। Umesh Kumar claims Harda will join BJP, got this answer


बता दें कि कुछ दिन पहले इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से एक पोस्ट किया गया था जिसमें उमेश कुमार और सीएम धामी एक साथ नजर आ रहे थे। माना जा रहा है कि उमेश कुमार ने इसी का जवाब देते हुए ये पोस्ट किया है। लेकिन इस पोस्ट के बाद से दोनों के बीचे एक बार फिर से जुबानी जंग शुरू हो गई है। Umesh Kumar claims Harda will join BJP, got this answer
