हरिद्वार : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भाजपा से डर है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने खुद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसके लिए आगाह किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सावधान रहने को कहा है। को लेकर हरदा ने किया आगाह. Harda warned about AI…said to beware of BJP’s tricksters
AI को लेकर हरदा ने कार्यकर्ताओं को किया आगाह
पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि साल 2017 और 2022 में भाजपा ने सरासर सफेद झूठ प्रचारित और प्रसारित कर चुनावी जीत हासिल की। धामी और उससे पहले त्रिवेंद्र की सरकारें झूठ के गर्भ से पैदा हुई हैं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आगे सावधान रहने को कहा है। Harda warned about AI…said to beware of BJP’s tricksters
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दुरुपयोग कर सकती है भाजपा
हरदा ने कहा है कि कहीं एडिटिंग के माध्यम से हममें से किसी को ऐसा बोलता हुआ न दिखाएं जिससे फिर से मतदाता भ्रमित हो जाए। Harda warned about AI…said to beware of BJP’s tricksters
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दुरुपयोग कर भाजपा फिर से कांग्रेस को शिकस्त देने का आपके कुप्रयास कर सकती है। ऐसी कोई भी बात प्रकाश में आती है तो कृपा कर अपना मन बनाने से पहले हमारा उत्तर और स्पष्टीकरण की भी जरूर प्रतीक्षा करें। Harda warned about AI…said to beware of BJP’s tricksters