रूद्रपुर : रूद्रपुर में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी आपके लिए मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है। इसीलिए बीते 10 सालों में विकास हुआ है पहले से ज्यादा हुआ और इसे आज हर कोई मान रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दस सालों में जो विकास हुआ वो सिर्फ ट्रेलर अभी को बहुत कुछ करना है। PM Modi said in Rudrapur that he was born to work hard
दस सालों में हुआ विकास है सिर्फ ट्रेलर
पीएम मोदी ने कहा कि बीते दस सालों में जो विकास हुआ है वो सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो बहुत विकास होना है, देश को बहुत आगे लेकर जाना है। ना रूकना है ना थकना है उत्तराखंड को बहुत आगे लेकर जाना है। केदारखंड के साथ ही मानसखंड से भी दुनिया के लोग ज्यादा परिचित हों। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल जब में आदिकैलाश गया था तो पूरी दुनिया ने देखा। पहले आदिकैलाश को कोई नहीं जानता था कम लोग यहां पहुंचते थे। लेकिन अब लाखों की संख्या में पहुंच रहे हैं। PM Modi said in Rudrapur that he was born to work hard
उत्तराखंड के नौजवानों का सपना ही मोदी का संकल्प
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के नौजवानों का सपना ही मोदी का संकल्प है। बीते सालों में यहां से पलायन रूका है। वो दिन दूर नहीं जब रोजगार के लिए शहर गए लोग वापस उत्तराखंड लौटेंगे। पीएम मे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि शहजादे ने अपने रंग दिखा दिया है। शहजादे ने कहा कि अगर तीसरी बार बीजेपी सरकार को चुना गया तो आग लग जाएगी। PM Modi said in Rudrapur that he was born to work hard
कांग्रेस लोगों को भड़का रही है
60 साल राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या रह गए अब आग लगाने की बात कर रहे हैं। आग लगाने वाली बात उचित है ये लोकतंत्र के विरोध ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए। ऐसे लोगों को चुन-चुन कर साफ कर दो। कांग्रेस का भरोसा अब लोकतंत्र पर नहीं बचा है। अब वो लोगों को भड़काने में जुट गई है। कांग्रेस भारत को अस्थिरता की ओर ले जाना चाहती है। PM Modi said in Rudrapur that he was born to work hard