Himachal : कंगना रानौत लड़ेगी लोकसभा चुनाव…हिमाचल के मंडी से हुआ टिकट…

Himachal : कंगना रानौत लड़ेगी लोकसभा चुनाव...हिमाचल के मंडी से हुआ टिकट...

शिमला : लोकभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की इस लिस्ट में कई राज्यों के 111 उम्मीदवारों के नाम हैं। इसमें हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दिया गया है। इसके अलावा हिमाचल की कांगड़ा लोकसभा सीट से डॉ राजीव भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया गया है। Kangana Ranaut will contest Lok Sabha elections

कंगना रनौत ने एक दिन पहले ही कहा था लड़ूंगी चुनाव
इससे एक दिन पहले कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बगलामुखी मंदिर में देवी से आशीर्वाद लिया था। इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वो चुनाव लड़ेंगी, तो कंगना ने कहा था कि माता की कृपा होगी, तो वह मंडी संसदीय क्षेत्र से जरूर चुनाव लड़ेंगी। Kangana Ranaut will contest Lok Sabha elections

जन्मदिन के दिन दिया था बयान
दरअसल एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने अपने जन्मदिन पर बगलामुखी मंदिर का दौरा किया था। यह मंदिर देवी बगलामुखी को समर्पित है। कंगना ने मंदिर से कई तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर माता की कृपा होगी, तो वो जरूर चुनाव लड़ेंगी। Kangana Ranaut will contest Lok Sabha elections

हिमाचल की चार सीटों पर कौन?

लोकसभा सीटउम्मीदवार
शिमलासुरेश कश्यप
मंडीकंगना रनौत
हमीरपुरअनुराग ठाकुर
कांगड़ाडॉ राजीव भारद्वाज

हिमाचल में दो सीटों पर पहले घोषित हुए थे उम्मीदवार बीजेपी ने 13 मार्च को जारी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में हिमाचल प्रदेश की चार में से दो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इसमें बीजेपी ने अनुराग ठाकुर और सुरेश कश्यप के नामों पर मुहर लगाई थी। Kangana Ranaut will contest Lok Sabha elections

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता पीके धूमल के बेटे और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर से चार बार के सांसद हैं जबकि बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुरेश कश्यप दूसरी बार शिमला (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित) सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। Kangana Ranaut will contest Lok Sabha elections