Roorkee News :- बंद घर में गीजर और एसी का कंप्रेशर फटने से सिलिंडरों ने पकड़ी आग, धमाके से दहला पूरा इलाका, तीन घायल…

Roorkee News : मकान मालिक मनीष कुमार परिवार के साथ बाहर गए थे। इसी बीच घर से तेज धमाकों की अवाज आई तो लोगों में दहशत फैल गई।
रुड़की में गुरुवार शाम बंद घर में गीजर और एसी का कंप्रेशर फटने से घर में रखे गैस सिलिंडरों ने आग पकड़ ली। एक के बाद एक तीन सिलिंडर तेज धमाकों के साथ फट गए। धमाके से घर की छत तक उड़ गई है वहीं दीवारों में दरारें आ गईं हैं। धमाके से आसपास के घरों की दीवारें भी हिल गईं। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल गाए। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने राहत कार्य शुरू कर आग पर काबू पाया। उधर, बचाव कार्य करते समय एक एसपीओ समेत तीन लोग घायल हो गए। उन्हें दून अस्पताल रेफर किया गया है।

पश्चिमी अंबर तालाब निवासी मनीष कुमार की मोहनपुरा में गैस एजेंसी है। बृहस्पतिवार को परिवार के सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने गए थे। अपराह्न तीन बजे अचानक घर में एक के बाद एक तीन धमाके हुए तो आसपास के लोग दहशत में आ गए। लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो मनीष के घर से धुआं और आग की लपटें निकल रहीं थीं। लोगों ने सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी।

सूचना मिलते ही एसपी देहात एसके सिंह, सीओ नरेंद्र पंत, कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। इस बीच बचाव कार्य में लगे एसपीओ देशबंधु गुप्ता, मोहम्मद शाहनवाज और मोहम्मद शहजाद घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया। वहां से तीनों को दून कोरोनेशन अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, दमकल विभाग की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद बचाव कार्य पूरा किया। हादसे का कारण एसी का कंप्रेशर और गीजर फटना बताया जा रहा है।

दो कमरे और स्टोर हुए क्षतिग्रस्त
हादसे में दो कमरे और एक स्टोर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इनकी दीवारों में भी दरारें आ गई हैं। इसके अलावा छत भी फट गई है। स्टोर और कमरों में रखा पूरा सामान जलकर खराब हो गया है।

घर में रखे थे पांच सिलिंडर…


स्थानीय पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा बताया कि घर में पांच सिलिंडर रखे थे। इनमें से तीन फटे हैं। दो सिलिंडर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते सिलिंडर नहीं हटाए जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

एसी का कंप्रेशर और गीजर फटने की वजह से हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। यह तीनों बचाव कार्य में लगे थे। घर के सदस्य हादसे के समय मौजूद नहीं थे। पुलिस और दमकल की टीम ने समय पर बचाव कार्य शुरू कर दिया था। इससे अधिक नुकसान नहीं हुआ है