देहरादून : चुनाव आयोग ने इस बार मतदाता और उम्मीदवारों का काम आसान करने के लिए लांच किए हैं ये 5 मोबाइल एप्स, इनपर लोकसभा चुनाव 2024 की लगभग हर जानकारी मौजूद है। देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। मतदाताओं और उम्मीदवारों की सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए इस बार चुनाव आयोग ने कई मोबाइल एप्लिकेशन तैयार किए हैं। जिनकी मदद से मतदाता घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम, मतदान केंद्र और प्रत्याशी के बारे में जानकारी आदि प्राप्त कर सकते हैं तथा उम्मीदवारों को भी अब चुनाव आयोग से कार्यक्रम की मंजूरी पाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे। Voter list and polling centers will be available from these 5 mobile apps
वोटर हेल्पलाइन – Voter Helpline App
सबसे पहले आपको वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में बताते हैं। आप इस मोबाइल एप की मदद से मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं साथ ही अपने पोलिंग स्टेशन की जानकारी ले सकते हैं। यदि आपका मतदाता सूची में नाम नहीं है तो आप फॉर्म 6 के जरिए अपना नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। Voter list and polling centers will be available from these 5 mobile apps
केवाईसी – Know Your Candidate App
इस एप की मदद से आप ये पता लगा पाएंगे कि कौन सा उम्मीदवार किस पार्टी से खड़ा है, उसके पास कितनी सम्पति है? क्या उम्मीदवार के ऊपर कोई आपराधिक मामला तो नहीं ? जिसके बाद आप अपना कीमती वोट एक सही उम्मीदवार को देने का निर्णय बना सकते हैं। Voter list and polling centers will be available from these 5 mobile apps
सी विजिल – cVIGIL App
यदि कहीं पर भी आचार संहिता उल्लंघन हो रहा है तो आप इस एप की मदद से सीधे चुनाव आयोग को शिकायत कर सकते हैं। इस एप पर उल्लंघन सम्बंधित फोटो और वीडियो अपलोड होते हैं और शिकायतकर्ता के पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। इसका उपयोग चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद से चुनाव ख़त्म होते तक, आचार संहिता का उल्लंघन करने की ऑनलाइन शिकायत हेतु किया जाता है।
इसमें मतदाता फोटो, वीडियो और टेक्स्ट की मदद से किसी उम्मीदवार जो वोट के लिए कोई फ्री सामग्री या प्रलोभन दे रहा हो उसकी शिकायत दर्ज की जा सकती है। जिसके बाद यह शिकायत 5 मिनट के भीतर स्थानीय चुनाव अधिकारी तक पहुँच जाएगी और शिकायत सही होने पर 100 मिनट के अंदर ही कार्यवाही की जाएगी। Voter list and polling centers will be available from these 5 mobile apps
सुविधा कैंडिडेट – Suvidha Candidate App
यह एप उम्मीदवारों के लिए तैयार किया गया है, राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को अब चुनावी कार्यक्रम की मंजूरी के लिए अधिकारियों के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। वह सीधे इस ऐप के जरिए ही आवेदन कर पाएंगे। Voter list and polling centers will be available from these 5 mobile apps
वोटर टर्न आउट – Voter Turn Out App
चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती व चुनाव नतीजों की जानकारी के लिए यह एप तैयार किया है। घर बैठे कोई भी इस एप की मदद से देश की हर एक लोकसभा सीट के नतीजों की जानकारी ले सकते हैं।
ये सभी मोबाइल एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं, आप वहां से इन सभी को डाउनलोड कर सकते हैं। राज्य समीक्षा का सभी पाठकों से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। Voter list and polling centers will be available from these 5 mobile apps