रुड़की : रविवार 17 मार्च 2024 को ऑल इंडिया ब्लड डोनर ट्रस्ट के 21वें रक्तदान शिविर का आयोजन तेजूपुर (रेलवे स्टेशन चुड़ियाला) में किया गया । रक्त संग्रहण सिटी चेरिटेबल ब्लड सेंटर रुड़की द्वारा किया गया । Blood donation camp organized by All India Blood Donor Trust


कैंप में 56 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिनमे तीन महिलाएं शामिल रही । कैंप में युवाओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया । Blood donation camp organized by All India Blood Donor Trust

संस्था के संस्थापक कवि चौधरी का लक्ष्य सभी छोटे बड़े गांव , कस्बों और शहरों में लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है , जिसके लिए संस्था द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर लोगो की रक्तदान करके मदद की जा रही है । Blood donation camp organized by All India Blood Donor Trust

आज कैंप में मौजूद रहे, संस्था के संस्थापक कवि चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सैनी जी, रुड़की नगर उपाध्यक्ष निखिल पाल जी, आकाश ,दीपक , रजनीश ,विपुल, विपिन, ओमकुमार प्रजापति जी, सोनू, सुमित, सचिन, गोलू, पंकज, अंकित, मोनू और समस्त ब्लड बैंक स्टाफ । Blood donation camp organized by All India Blood Donor Trust
