New Delhi : भारत में नहीं खरीद सकेगें पिटबुल और बुलडॉग…केंद्र सरकार का आया बड़ा फैसला

New Delhi : भारत में नहीं खरीद सकेगें पिटबुल और बुलडॉग...केंद्र सरकार का आया बड़ा फैसला

नई दिल्ली : पूरे देश में आए दिन कुत्तों के काटने की खबरें आते रहती हैं…कई बार तो इससे मौत भी हो जाती है. इसी खतरे को देखते हुए केन्द्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. केन्द्र ने सभी राज्य सरकारों को सलाह दी है कि खतरनाक कुत्तों की बिक्री और ब्रीडिंग के लिए लाइसेंस और परमिट देना बंद कर दें. केन्द्र की ओर से जारी चिट्ठी में ऐसे कुत्तों की नस्लों का भी जिक्र है. इसके अलावा सरकार ने पिटबुल और बुलडॉग जैसी नस्लों के कुत्तों के आयात,ब्रीडिंग और बिक्री पर रोक लगा दी है. Pitbulls and Bulldogs will not be able to be bought in India

मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में आए दिन कुत्तों के काटने की खबरें आते रहती हैं…कई बार तो इससे मौत भी हो जाती है. इसी खतरे को देखते हुए केन्द्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. केन्द्र ने सभी राज्य सरकारों को सलाह दी है कि खतरनाक कुत्तों की बिक्री और ब्रीडिंग के लिए लाइसेंस और परमिट देना बंद कर दें. केन्द्र की ओर से जारी चिट्ठी में ऐसे कुत्तों की नस्लों का भी जिक्र है. इसके अलावा सरकार ने पिटबुल (Pit Bull) और बुलडॉग (Bulldog) जैसी नस्लों के कुत्तों के आयात,ब्रीडिंग और बिक्री पर रोक लगा दी है. Pitbulls and Bulldogs will not be able to be bought in India

दरअसल देश में आए दिन कहीं न कहीं से कुत्तों के आतंक की खबरें आ रही हैं. कुछ मामलों में तो कुत्ते छोटे बच्चों को इतनी बुरी तरह काट लेते हैं कि उनकी मौत भी हो जाती है. इसी मसले पर बीते दिनों दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. जिसके बाद हाई कोर्ट के आदेश पर एनिमल वेलफेयर बॉडीज और एक्सपर्ट्स की एक कमेटी गठित की गई थी. इसी कमेटी ने पिछले दिनों अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी. Pitbulls and Bulldogs will not be able to be bought in India

रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशी नस्ल के कुत्ते भारत की परिस्थितियों में ढल नहीं पाते और वे आक्रमक हो जाते हैं. कमेटी ने सिफारिश की है कि मिक्स और क्रॉस ब्रीड के अन्य कुत्तों पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए. इसी सिफारिश के आधार पर केन्द्र सरकार कुत्तों की अब उन नस्लों की सूची जारी की है जो खतरनाक हैं. Pitbulls and Bulldogs will not be able to be bought in India