नैनीताल : महाशिवरात्रि पर खराब गुणवत्ता वाला कुट्टू के आटे से बनी पुड़ी खाने से स्थानीय पत्रकार की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई। आटे से बनी पुड़ी खाने के बाद उनका जी मचलाने लगा था उन्हें उल्टी होने लगी। जिसके बाद पत्रकार द्वारा कोतवाली में उक्त मामले की शिकायत की गई। Health deteriorated due to eating buckwheat flour
वहीं मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आज दोपहर लालकुआँ पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने उक्त दुकान पर छापेमारी कर कुट्टू के आटे के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे जायेंगे। उक्त कुट्टू का आटा बरेली की किसी कम्पनी का बताया जा रहा है फिलहाल खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम इस पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई है। Health deteriorated due to eating buckwheat flour
बताते चलें कि लालकुआँ जवाहर नगर वार्ड नम्बर तीन निवासी पत्रकार विनोद अग्रवाल के पुत्र सक्षम अग्रवाल ने महाशिवरात्रि पर रखे व्रत को लेकर मैन बाजार स्थित शिव मदिंर के समीप गनपत राम एंड संस किराना स्टोर से कुट्टू के आटे के दो बंद पैकेट खरीदे थे। जिसके बाद देर शाम परिवार ने कुट्टू के आटे से बनी पुड़ी खाई जिसके बाद पत्रकार विनोद अग्रवाल की पत्नी का अचानक जी मचलाने लगा और उल्टी होने लगी। जिसके बाद पत्रकार विनोद अग्रवाल ने इसकी शिकायत उक्त दुकानदार से की तो दुकानदार उल्टा उनसे उलझ पड़ा। इस संबंध में पत्रकार विनोद अग्रवाल ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की। साथ ही उनके द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग को भी सूचित किया गया। Health deteriorated due to eating buckwheat flour
इधर मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद रविवार दोपहर लालकुआँ पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने उक्त दुकान पर छापेमारी कर कुट्टू के आटे के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे हैं। खाद्य विभाग की कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। Health deteriorated due to eating buckwheat flour
इधर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि उन्हें उपभोक्ता विनोद अग्रवाल द्वारा शिकायत मिली थी कि उन्होंने मैन बाजार स्थित गनपत राम एंड संस किराना स्टोर से दो बंद पैकेट कुट्टू के आटे के खरीदे थे। जिसमें अजीब सी महक आ रही है तथा उक्त आटे से बनी पुड़ी खाने पर परिवार के लोगों की तबियत बिगड़ गई। Health deteriorated due to eating buckwheat flour
उन्होंने कहा कि आटा बेचने वाली दुकान में छापेमारी कर आटे के पैकेट तथा नमूने एकत्र किए गए साथ ही काले नमक के भी नमूने लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नमूनों को प्रयोगशाला भेजा जाएगा। रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता खराब सामान की ब्रिकी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। Health deteriorated due to eating buckwheat flour