Facebook down : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम और फेसबुक कल रात यानी 5 मार्च को अचानक डाउन हो गया था. जिसके कारण कई यूजर्स के अकाउंट्स अपने ही आप लॉगइन और लॉगआउट हो रहे थे. अगर आपके साथ ऐसा हुआ है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. दरअसल, इंस्टग्राम और फेसबुक को एक आउटेज का सामना करना पड़ रहा है, जिससे यूजर्स को लॉग आउट का सामना करना पड़ रहा है. इसी वजह से आपका पासवर्ड स्वीकार नहीं किया जा रहा है. ये सभी प्रॉब्लम आउटेज की वजह से हो रहा थी आपका पासवर्ड गलत नहीं है. Facebook and Instagram started after being stalled for about one and a half hour


साइबर एक्सपर्ट ने क्या कहा?
वहीं, साइबर एक्सपर्ट का कहना है, “ये D DOS अटैक भी इंस्टग्राम और फेसबुक डाउन हो सकता है. D DOS अटैक में बहुत सारे अफराद एक साथ सर्वर पर लॉगिन करने का प्रयास करते हैं, जिसमें उसकी क्षमता से ज्यादा होता है. इसमें ज्यादातर फेक यूजर्स होते हैं.” Facebook and Instagram started after being stalled for about one and a half hour
एक्स पर हुआ ट्रेंड
दरअसल, 30 मिनट से ज्यादा का वक्त हो चुका था, तब तक दुनिया के कई हिस्सों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम और फेसबुक बंद हुए थे, लोग सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन तब तक फेसबुक के तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया था. लोग एक्स पर फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबग को टैग कर अपना सवाल पूछ रहे थे. आखिर कब तक ये प्रॉब्लम खत्म होगा. Facebook and Instagram started after being stalled for about one and a half hour

नहीं हो पा रहा है एक्सेस
Downdetector के मुताबिक, इंस्टग्राम और फेसबुक आज रात 9 बजकर 19 मिनट पर प्रभावित हुआ है. मोबाइल ऐप और वेब सर्विसेज ऐक्सेस नहीं हो पा रहा था. इसके साथी फेसबुक ऐप काम करना बंद कर चुका था. Facebook and Instagram started after being stalled for about one and a half hour