Haridwar : सही मतदान से एक अच्छा लोकतांत्रिक देश बनता हैं NYV आसिफ अली।

Haridwar : सही मतदान से एक अच्छा लोकतांत्रिक देश बनता हैं NYV आसिफ अली।

खानपुर : खानपुर ब्लॉक के लालचंदवाला गांव में नेहरु युवा केंद्र हरिद्वार के स्वंसेवियों द्वारा मनाया गया मतदाता जागरूकता अभियान। Right voting makes a good democratic country

इस कार्यक्रम में बी० के० चिल्ड्रेन एकेडमी के युवा छात्रों ने पेंटिंग बनाकर व पेंटिंग के द्वारा किया लोगो को जागरूक इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री भुवनेश कुमार जी,अल्ताफ जी, शौकीन जी, दिलशाद भाई, हसीन अली, भगत राम, सरताज अली, सौरभ कुमार, अध्यापिका काजल अंसारी, खानपुर ब्लॉक के NYV आसिफ अली, पूर्व NYV पंकज कुमार, अजमल भाई व अन्य युवाओं ने अपनी वोट का सही उपयोग करने की सपथ ली। Right voting makes a good democratic country

प्रतियोगिता में विजेताओं में प्रथम स्थान इकरा द्वितीय स्थान आईशा व तृतीय स्थान आकांशा ने प्राप्त किया तथा लोगों को अपने मत का सही उपयोग करने के लिए भी जागरूक किया। Right voting makes a good democratic country