Uttarakhand : हल्द्वानी से 3 शहरों के लिए शुरू हुई हेली सेवा, CM ने दिखाई हरी झंडी…

Uttarakhand : हल्द्वानी से 3 शहरों के लिए शुरू हुई हेली सेवा, CM ने दिखाई हरी झंडी...

हल्द्वानी : हल्द्वानी से कुमाऊं के तीन शहरों के लिए आज से हवाई सेवा शुरू हो गई है। गौलापार हेलीपैड से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए आज से उड़ान सेवा के अंतर्गत हवाई सेवा शुरू हुई है। सीएम धामी ने वर्चुअल रूप से हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाई। Heli service started from Haldwani to three cities

CM ने दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को वर्चुअल रूप से इस हवाई सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद रहे। Heli service started from Haldwani to three cities

यहां देखें किराया सूची

हवाई सेवा संचालन करने वाली हेरिटेज एविएशन के मुताबिक सात सीटर हेलीकॉप्टर प्रतिदिन दो उड़ाने हल्द्वानी से शुरू करेगा। जिसमें हल्द्वानी से चंपावत का किराया 2500 रुपए होगा। वहीं हल्द्वानी से पिथौरागढ़ का 3000 रुपए और हल्द्वानी से मुनस्यारी का किराया 3500 रुपए रखा गया है। हेली सेवा के शुरू होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। Heli service started from Haldwani to three cities

स्थानीय लोगों के जीवन में आएगा क्रांतिकारी बदलाव : CM

सीएम धामी ने शुभारंभ के दौरान कहा कि यह हेली सेवा पर्यटन की दृष्टि से श्रद्धालुओं और यात्रियों की यात्रा को बेहतर और सुविधाजनक बनाएगी। इससे यहां और यहां के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले स्थानीय लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। आजीविका की दृष्टि से पूरे राज्य का रोजगार और जीवन स्तर बढ़ेगा। सीएम ने पीएम मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री का आभार जताया है। Heli service started from Haldwani to three cities