देहरादून : उत्तराखण्ड सरकार ने शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2023 की घोषणा कर दी है। इस संबंध में जारी सूची के मुताबिक उल्लेखनीय प्रदर्शन और गुणात्मक सुधार के लिए प्रारंभिक शिक्षा में 11, माध्यमिक शिक्षा में छह एवं शिक्षक प्रशिक्षण संवर्ग से एक शिक्षक समेत कुल 17 शिक्षकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। Shailesh Matiyani State Educational Award
जिनमें छः शिक्षिकाऐं भी शामिल हैं। बताया गया है कि इस पुरस्कार के लिए इस बार जहां पौड़ी गढ़वाल जिले से सर्वाधिक तीन शिक्षकों का चयन हुआ है वहीं नैनीताल और चंपावत जिले के दो-दो शिक्षकों को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। Shailesh Matiyani State Educational Award
इस संबंध में शिक्षा सचिव रविनाथ रामन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, प्रारंभिक शिक्षा में पौड़ी जिले के राउप्रावि नगर क्षेत्र कोटद्वार के प्रधानाध्यापक नफीस अहमद, चमोली जिले की राउप्रावि वीणा की कुसुमलता गड़िया, उत्तरकाशी जिले के प्राथमिक विद्यालय वीरपुर डुंडा की कुसुम चौहान, देहरादून जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भूड़पुर सहसपुर की सुमन चमोली, टिहरी के प्राथमिक विद्यालय तपोवन नरेंद्रनगर की कंचन बाला Shailesh Matiyani State Educational Award
रुद्रप्रयाग जिले के प्राथमिक विद्यालय जाबरी अगस्त्यमुनि की अरुणा नौटियाल, चंपावत के प्राथमिक विद्यालय गागर पाटी के खड़क सिंह बोरा, बागेश्वर जिले के जूनियर हाईस्कूल करुली के नरेंद्र गिरी, नैनीताल के प्राथमिक विद्यालय नाईसेला भीमताल की डाॅ. भावना पलड़िया, पिथौरागढ़ जिले के प्राथमिक विद्यालय जाजर चिंगरी मूनाकोट के चंद्रशेखर जोशी एवं अल्मोड़ा जिले के प्राथमिक विद्यालय चिलियानौला ताड़ीखेत के राम सिंह को वर्ष 2023 के लिए शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। Shailesh Matiyani State Educational Award
इसी तरह माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों में जीआईसी सेंधीखाल पौड़ी के दौलत सिंह गुसांई, जीआईसी कासमपुर बहादराबाद हरिद्वार के राजेंद्र कुमार, राउमावि महरागांव भीमताल जिला नैनीताल के डाॅ. प्रदीप कुमार उपाध्याय, जीआईसी लोहाघाट चंपावत के श्याम दत्त चौबे Shailesh Matiyani State Educational Award
एवं जीआईसी दिनेशपुर जिला ऊधमसिंह नगर के प्रधानाचार्य डाॅ. मधुसुदन मिश्र का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है जबकि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव जिला पौड़ी से डाॅ. नारायण प्रसाद उनियाल को भी वर्ष 2023 के शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। Shailesh Matiyani State Educational Award
आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए शिक्षकों को प्रतिवर्ष शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। Shailesh Matiyani State Educational Award