पिरान कलियर : नियाज़ बनाने वाली दुकानों के टेंडर प्रकिया को निरस्त करने की मांग को लेकर धरना दे रहे दुकानदारों के समर्थन में दूसरे दिन क्षेत्रीय विधायक फुरकान अहमद और खानपुर से विधायक उमेश कुमार भी धरना प्रदर्शन में पहुंच गए और वक्फ बोर्ड से टेंडर निरस्त कर दरगाह प्रबंधक हटाने की मांग की। विरोध स्वरूप व्यापारियों ने बाजार भी बंद रखा। Market closed in Kaliyar in protest against e-tender
दरगाह क्षेत्र में पिछले कई दिनों से नियाज़ लंगर बनाने वाली दुकानों के लिए निकले गए टेंडर को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है। जिसमें दूसरे दिन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं दुकानदारों के समर्थन में क्षेत्रीय विधायक फुरकान अहमद और खानपुर विधायक उमेश कुमार भी पहुंच गए उन्होंने धरना दे रहे। Market closed in Kaliyar in protest against e-tender
दुकानदारों का समर्थन कर वक़्फ बोर्ड सीईओ सैयद सिराज उस्मान से नियाज़ लंगर बनाने वाली दुकानों के टेंडर निरस्त करने और दरगाह प्रबंधक रजिया को हटाने की मांग की। दरगाह कार्यालय में हस्तक्षेप करने पर उनके पति के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि रजिया के दरगाह प्रबन्धक के पद पर तैनाती होने का बाद लगातार दुकानदारो का शोषण कर रही है कभी अतिक्रमण के नाम पर कभी उल्टे सीधे टेंडर निकालकर। Market closed in Kaliyar in protest against e-tender
उन्होंने अभी हाल में नियाज़ बनने का टेंडर निकाला है। जिसमे गरीब दुकानदार का शोषण किया जा रहा है जो बर्दास्त नही किया जाएगा।उन्होंने कहा जब तक रजिया को दरगाह प्रबंधक पद से मुक्त नही किया जाता धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा की नियाज़ बनने के टेंडर के नाम पर गरीब दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है।उनके पति द्वारा भी दुकानदारो को धमकाया जा रहा है जो बर्दाश्त नही किया जाएगा।वफ़क़ बोर्ड सीईओ को दरगाह प्रबधक हटाने ओर टेंडर को निरस्त करने की मांग की है। Market closed in Kaliyar in protest against e-tender
उन्होंने कहा कि साबरी जमा मस्जिद में स्थानीय इमाम की तैनाती की जाए। दुकानदारों की मांगे नही मानी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही व्यापारियों ने विरोध स्वरूप बाजार को भी बंद रखा।वक़्फ़ बोर्ड सीईओ सैयद सिराज उस्मान ने बताया टेंडर प्रक्रिया को दो दिनों के अंदर निरस्त कर दिया जाएगा और दरगाह पर पंचायत को हटाने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा।इस दौरान चैयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली,अकरम प्रधान, सलीम प्रधान,निवर्तमान सभासद नाज़िम त्यागी,प्रवेज मलिक,इस्तेकार प्रधान,अकरम साबरी, गुलफाम साबरी, इसरार शरीफ,ख़ालिद साबरी, मौसम अली,डॉक्टर शहजाद,भूरा गोलडन, असद साबरी आदि सैकड़ो दुकानदार शामिल रहे। Market closed in Kaliyar in protest against e-tender