Haridwar : CM धामी ने किया रोड शो…ज़िले को दी 158 परियोजनाओं की सौगात…

Haridwar : CM धामी ने किया रोड शो...ज़िले को दी 158 परियोजनाओं की सौगात...

हरिद्वार : मातृ शक्ति के सम्मान के लिए हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पहले सीएम धामी ने यहां रोड शो किया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवपुरा चौक से रोड शो किया। ढोल नगाड़ों की थाप पर भव्य रोड शो किया गया। CM Dhami did a road show

सीएम के साथ गाड़ी में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक,रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा,नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, आदि मौजूद रहे। रोड शो में ढोल नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ता झूमते हुए चल चले। वहीं भारी संख्या में महिला शक्ति कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची। CM Dhami did a road show

ऋषिकुल मैदान में सोमवार को नारी शक्ति महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का नवाजा गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से 1,168 करोड़ की 158 परियोजनाओं की सौगात जिले को दी गई। CM Dhami did a road show

महोत्सव में विभिन्न विभागों के स्टॉल और उनकी ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी गई है।मुख्यमंत्री की ओर से योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम में 461 करोड़ की 97 योजनाओं का लोकार्पण और 708 करोड़ की 61 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। CM Dhami did a road show