Roorkee : EVM से मतदान के विरोध में सड़कों पर उतरे भीम आर्मी कार्यकर्ता…बोले बूथों में घुसकर तोड़ देंगे मशीनें

Roorkee : EVM से मतदान के विरोध में सड़कों पर उतरे भीम आर्मी कार्यकर्ता...बोले बूथों में घुसकर तोड़ देंगे मशीनें

रुड़की : EVM मशीन से चुनाव करवाये जाने के विरोध में भीम आर्मी एकता मिशन कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा। भीम आर्मी पदाधिकारियों ने कहा कि अगर ईवीएम से चुनाव होते हैं तो कार्यकर्ता बूथों में घुसकर मशीनों को तोड़ने का काम करेंगे। Bhim Army workers took to the streets in protest against EVM voting

झबरेड़ा से मंगलौर होते हुए रुड़की पहुंची बाईक रैली को संबोधित करते हुए भीम आर्मी एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा देश में होने वाले आम चुनाव को पूर्ण पारदर्शिता और ईमानदारी से करवाया गया इसके लिए वैलेट से मतदान होना जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम से होने वाले चुनाव पूर्णत पारदर्शी नहीं है ताकतवर और निरंकुश लोग इसका नाजायज उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की ज्यादातर राजनीतिक पार्टी ईवीएम से चुनाव करवाने के विरोध में लेकिन फिर भी भाजपा सरकार केवल ईवीएम से चुनाव करवाने के पक्ष में उतारू है। Bhim Army workers took to the streets in protest against EVM voting

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ईवीएम के माध्यम से मतदान करवाकर वोटों की चोरी करने का काम करती है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर इसके बावजूद भी भाजपा सरकार ने ईवीएम का इस्तेमाल किया तो भीम आर्मी के कार्यकर्ता मतदान वाले दिन बूथों के अंदर घुसकर मशीनों को तोड़ने का काम करेंगे। कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। Bhim Army workers took to the streets in protest against EVM voting

इस अवसर अनुराग पंत, अमरीश कपिल, सोनू खुराना, दीपक शैलेंद्र, कीरत कर्णवाल, सुशील पाटिल, मांगेराम, राजेश कर्णवाल, अर्जुन, अंकुर आदि मौजूद रहे। Bhim Army workers took to the streets in protest against EVM voting