Bareilly : हल्द्वानी की घटना के बाद सड़कों से पत्थर हटवा रही बरेली पुलिस, मौलाना तौकीर रजा के आवास पर सिपाही तैनात

Bareilly : हल्द्वानी की घटना के बाद सड़कों से पत्थर हटवा रही बरेली पुलिस, मौलाना तौकीर रजा के आवास पर सिपाही तैनात

बरेली : हल्द्वानी में गुरुवार को जिस तरह से बवाल हुआ उससे सबक लेते हुए बरेली प्रशासन काफी अलर्ट हो गया है। किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है। Bareilly police is removing stones from the roads

इसी कवायद के तहत इस्लामिया मैदान के आसपास की सड़कों से ईंट-पत्थर के टुकड़े हटवाए जा रहे हैं। Bareilly police is removing stones from the roads

नगर निगम के दस्ते की टीम बरेली की सड़कों पर से ईंट और पत्थरों के टुकड़े चुनते हुई दिखाई दी। दरअसल हल्द्वानी में उपद्रवियों ने भारी पथराव भी किया था। ऐसी कोई स्थिति बनने ना पाए इसके लिए पुलिस पहले से तैयार है। Bareilly police is removing stones from the roads

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने आज अपनी गिरफ़्तारी देने का ऐलान किया हुआ है। पुलिस प्रशासन इसे देखते हुए पहले से ही अलर्ट मोड में है। इस्लामिया मैदान में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मौलाना के आवास के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। Bareilly police is removing stones from the roads

पुलिस कप्तान घुले सुशील चंद्रभान ने सुरक्षा की दृष्टि से गुरुवार को ही सभी जगह का मौक़ा मुआयना किया था। इसके साथ ही शहर का माहौल खराब ना हो इसके लिए 16 ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। Bareilly police is removing stones from the roads