रुड़की : आज 8 फरवरी को द नेशनल हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट ने जो कि नौशाद हाशमी जी की अध्यक्षता में चलने वाली एक समाजसेवी संस्था है आज इस संस्था के द्वारा यातायात पुलिस के साथ मिलकर मलकपुर चुंगी रुड़की पर एक जागरूकता अभियान चलाया गया I Awareness campaign was run by The National Helping Hand Trust organization
जिसमें लोगों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं दोपहिया चलाते वक्त हेलमेट लगाने को लेकर जागरूक किया गया कुछ लोगों को निशुल्क हेलमेट भी बांटे गए I Awareness campaign was run by The National Helping Hand Trust organization
नौशाद हाशमी जी की अध्यक्षता में चलने वाली यह संस्था द नेशनल हेल्पिंग हैंड मानव सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है समय-समय पर यह संस्था रक्तदान शिविर भी लगाती है व गरीब बेसहारा लड़कियों की शादियां कराती है और यातायात जागरूकता को लेकर अभियान भी चलाती है I Awareness campaign was run by The National Helping Hand Trust organization
यातायात जागरूकता के आज के अभियान में यातायात सब इंस्पेक्टर सुनील सती जी भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे और टीम के सदस्य पूरे जोश के साथ इस जागरूकता अभियान को लेकर जगह-जगह लोगों को जागरुक करते दिखे I Awareness campaign was run by The National Helping Hand Trust organization