Uttarakhand : वन विभाग ने दिया आदमखोर गुलदार को मारने का आदेश, कई बच्चों को बना चुका है शिकार

Uttarakhand : वन विभाग ने दिया आदमखोर गुलदार को मारने का आदेश, कई बच्चों को बना चुका है शिकार

पौड़ी : प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव ने पौड़ी के आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें गुलदार पौड़ी जिले के ग्राम ग्वाड़ और ग्लास हाउस श्रीनगर में पिछले दौड़ इन में दो बच्चों को अपना निवाला बना चुका है। Forest department ordered to kill the man-eating leopard

वन विभाग ने दिए आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश

प्रमुख वन संरक्षक वन्य डाॅ. समीर सिन्हा ने प्रभागीय वनाधिकार को दिए आदेश में कहा कि गुलदार को पिंजरा लगाकर अथवा ट्रैक्युलाईज कर जल्द से जल्द पकड़ा जाए। उन्होंने कहा कि यदि गुलदार संपूर्ण प्रयासों के बाद भी न पकड़ा जाए तो जन सुरक्षा को देखते हुए चिन्हित गुलदार को अंतिम विकल्प के रूप में मारने के आदेश दे दिए हैं। Forest department ordered to kill the man-eating leopard

दो बच्चों को बना चुका है निवाला

बता दें तीन फरवरी को गुलदार ने ग्राम ग्वाड़ पोस्ट खिर्सू निवासी 11 साल के बच्चे पर गोशाला के सामने खेलते हुए हमला कर दिया था। हमले में बच्चे की मौत हो गई थी। जिसके बाद चार फरवरी को ग्लास हाउस रोड़ निवासी चार साल के अयान अंसारी को गुलदार घर के आंगन से उठा ले गया था। बच्चे का शव घर से 20 मीटर दूर झाड़ियों से बरामद किया गया था। दोनों घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। Forest department ordered to kill the man-eating leopard

गश्त के दौरान घटनास्थल पर दिखाई दिया गुलदार

इन घटनाओं के बाद भी गुलदार क्षेत्र में तैनात गश्ती टीम को घटनास्थल के पास दिखाई दिया था। पिंजरा लगाने के बाद भी गुलदार पकड़ में नहीं आ रहा था और न ही वन विभाग की टीम अभी तक गुलदार को ट्रैंक्युलाइज कर पाई। गुलदार मानव जीवन के लिए खतरा बन गया है। जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार को मारने के निर्देश जारी कर दिए हैं। Forest department ordered to kill the man-eating leopard