Uttarakhand Weather : प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ों में हुई बर्फबारी, अलर्ट जारी…

Uttarakhand Weather : प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ों में हुई बर्फबारी, अलर्ट जारी...

Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। लंबे इंतजार के बाद चारधाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को बर्फबारी हुई। जिसके बाद से पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं। पारा गिरने से पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदान तक ठंड बढ़ गई है।

मौसम विभाग ने जारी किया बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। बता दें गुरुवार सुबह की शुरुआत कई जिलों में बारिश के साथ हुई। राजधानी देहरादून के कई इलाकों में बुधवार रात से ही बारिश शुरू हो गई थी।

कई इलाकों में जारी है बारिश का सिलसिला

देहरादून, चमोली, पौड़ी, रुद्रपुर, खटीमा, जसपुर समेत कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक गुरुवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में कोहरे से राहत मिलेगी। फरवरी के पहले सप्ताह में अगर उत्तर-पश्चिम हवाओं की गतिविधि तेज रही तो ठंड का अहसास होगा।

चार और पांच फरवरी को बारिश-बर्फबारी के आसार

मौसम वैज्ञानिकों ने कुछ जिलों में बिजली चमकने के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की संभावना भी जताई है। जबकि दो फरवरी को मौसम साफ बना रहेगा। वहीं तीन फरवरी की रात मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। वहीं चार और पांच फरवरी को बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।