Haridwar : हरिद्वार में घना कोहरा बना मुसीबत, अंधेरे में भिड़ी 5 गाड़ियां, कई लोग घायल

Haridwar : हरिद्वार में घना कोहरा बना मुसीबत, अंधेरे में भिड़ी 5 गाड़ियां, कई लोग घायल

हरिद्वार : उत्तराखंड के मैदानी इलाके घने कोहरे की चपेट में हैं, जिस वजह से यहां सफर जोखिमभरा बना हुआ है। कोहरे की वजह से कई जगह हादसे भी हुए हैं। बीती रात हरिद्वार में हुए एक ऐसे ही हादसे में कई लोग घायल हो गए। यहां रात में कोहरा अधिक होने के कारण बाईपास पर कई वाहन एक दूसरे टकरा गए। Dense fog becomes a problem in Haridwar

घटना हरिद्वार बाईपास की है, जहां कोहरे के कारण पांच वाहन आपस में टकरा गए। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना में दो लोगों के घायल होने की सूचना है। एक्सीडेंट के बाद रोड पर जाम लग गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को बाईपास से साइड में कर किसी तरह ट्रैफिक बहाल कराया। Dense fog becomes a problem in Haridwar

जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात हरिद्वार बाईपास पर ढंडेरी ख्वागजीपुर के सामने एक गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली खराब हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को साइड में खड़ा कर वाहन ठीक करने लगा। रात के वक्त कोहरा अधिक था,ऐसे में एक कार सहित चार बड़े वाहन ट्रैक्टर से टकरा गए। Dense fog becomes a problem in Haridwar

जिसमें कार और ट्रैक्टर चालक घायल हो गए। हादसे के बाद बाईपास पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को साइड में कर जाम खुलवाया। घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अगर आप भी उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों की यात्रा पर निकल रहे हैं तो सावधान रहें। यहां कई जिले घने कोहरे की चपेट में हैं। वाहन चालकों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। Dense fog becomes a problem in Haridwar