हल्द्वानी : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। UOU winter examinations are starting from 2nd February


जी हां.. विश्वविद्यालय की शीतकालीन परीक्षाएं 2 फरवरी से शुरू हो रही हैं। बताया गया है कि यह परीक्षाए 9 मार्च तक चलेंगी। इन परीक्षाओं में 63 हजार से अधिक छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगे। UOU winter examinations are starting from 2nd February

इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सोमेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा यह परीक्षाएं 70 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी। UOU winter examinations are starting from 2nd February

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी 24 जनवरी से यानी आज से विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uou.ac.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। UOU winter examinations are starting from 2nd February

