हरिद्वार : मकर संक्रांति पर देश-विदेश से गंगा में स्नान करने के लिए श्रद्धालु धर्म नगरी हरिद्वार पहुंचे हैं। Makar Sankranti, lakhs of devotees took a dip of faith in Ganga
रविवार सुबह तड़के ही मकर संक्रांति का स्नान शुरू हो गया था। सोमवार सुबह भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। Makar Sankranti, lakhs of devotees took a dip of faith in Ganga
श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
Makar Sankranti के अवसर पर देशभर के लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी और ब्रह्मकुंड समेत आसपास के गंगा घाटों पर स्नान किया। Makar Sankranti, lakhs of devotees took a dip of faith in Ganga
गंगा मैय्या में आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने पुण्य कमाया। इसके साथ ही दान कर श्रद्धालुओं ने पुण्य कमाया। Makar Sankranti, lakhs of devotees took a dip of faith in Ganga
मंदिरों में दर्शन के लिए लगी लंबी कतारें
हरिद्वार में मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि आस्था के आगे ठंड को भी हार माननी पड़ी। Makar Sankranti, lakhs of devotees took a dip of faith in Ganga
पुलिस के मुताबिक रविवार को शाम पांच बजे तक सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने Makar Sankranti पर गंगा स्नान कर लिया था। Makar Sankranti, lakhs of devotees took a dip of faith in Ganga