रुड़की : गत दिवस थाना कोतवाली सिविल लाइंस अंतर्गत IIT रुड़की के शताब्दी द्वार के पास अंडों की रेहडी लगाने वाले युवक आकाश की हत्या के बाद पुलिस व नगर निगम प्रशासन ने आज वोट क्लब रोड स्थित सेंटर प्वाइंट होटल से शुरू कर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर से रेहड़ियों को हटाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। Action taken by police and corporation officials
इस दौरान पुलिस बल ने लाठी डंडे फटकार मौके से अतिक्रमणकारियों को हटाते हुए होटल कर्मियों को अतिक्रमण करने पर चालानी कार्यवाही करने की चेतावनी दी। क्योंकि इन्ही होटलों के सहारे लोग वहां शराब का सेवन करते हैं और झगड़े होते हैं। Action taken by police and corporation officials
गत दिवस शताब्दी द्वार पर अंडे लगाने वाले युवक आकाश की मामूली सी बात को लेकर बाल्टी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। जिससे प्रशासन एवं पुलिस ने आज IIT रुड़की स्थित शताब्दी द्वारा के आसपास रेहडी लगाकर अतिक्रमण करने वाले लोगों को वहां से हटा दिया तथा आसपास के स्थित होटल स्वामियों को भी बाहर सड़क पर अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि समय पर दुकान बंद करने तथा दुकान के बाहर भीड़भाड़ लगाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। Action taken by police and corporation officials
नगर निगम एवं पुलिस के अधिकारियों ने शताब्दी द्वार से एनआईएच रोड, रुड़की टाकीज चौक से एक्सिस बैंक तक सड़कों के दोनों ओर किया अतिक्रमण हटाया। इसके साथ ही स्थायी दुकानदारों के चालान भी काटे। इस जगह अतिक्रमण हटाए जाने का कारण यह है कि यहां लगी रेहड़ियो के साहरे लोग आसपास कारें खड़ी करके शराब पीते है और फिर झगड़ों के कारण पैदा होते हैं। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी मय पुलिस बल तथा नगर निगम की टीम ने कई रेहडियो को अपने कब्जे में लेकर चालानी कार्यवाही भी की। Action taken by police and corporation officials
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया बाजार का निरीक्षण…
रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने बुधवार को व्यापारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाओ अभियान पर चर्चा हुई थी। गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला के साथ मलकपुर चुंगी से मेन बाजार, बीटी गंज बाजार आदि का निरीक्षण किया और अतिक्रमणकारियों को चेताया। Action taken by police and corporation officials
प्रशासनिक अधिकारियों को देख अतिक्रमणकारी सामान लेकर भागते नजर आए। इसके साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बीएसएम तिराहे का निरीक्षण किया और वहां वॉच टॉवर बनाए जाने पर चर्चा हुई। Action taken by police and corporation officials