Rishikesh : चीला रेंज में हुए हादसे में नहीं लगा लापता महिला अधिकारी का सुराग, रेस्क्यू जारी

Uttarakhand : चीला रेंज में हुए हादसे में नहीं लगा लापता महिला अधिकारी का सुराग, रेस्क्यू जारी

ऋषिकेश : उत्तराखंड में सोमवार शाम को हुए हादसे में अभी तक रेस्क्यू जारी है। एक हादसे ने जहां अधिकारियों की जिंदगियां छीन ली तो वहीं  अभी तक लापता महिला अधिकारी की तलाश जारी है। Woman officer missing in accident in Chilla range

कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा है। उनकी खोज के लिए एसडीआरएफ ने सोमवार को ही तकरीबन तीन घंटे अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद तड़के से टीम रेस्क्यू में जुटी है। Woman officer missing in accident in Chilla range

बता दें कि ऋषिकेश और हरिद्वार क्षेत्र में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेज है। यहां पर अभी तक पेट्र्रोल और डीजल गाड़ी की जिप्सी का प्रयोग किया जाता रहा है। Woman officer missing in accident in Chilla range

लेकिन अब वन विभाग यहां इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग करने की प्लानिंग में जुटा है। जिससे जंगली जानवरों को किसी तरह की समस्या न हो। इसी कड़ी में राजाजी पार्क की चीला रेंज में ट्रायल के लिए आए इलेक्ट्रिक इंटरसेप्टर वाहन ने कई जिदंगियों को छीन लिया। Woman officer missing in accident in Chilla range

हादसे का शिकार हुए वाहन में कई अफसर व वनकर्मी सवार थे। हादसे में दो रेंजर समेत चार लोगों की मौत हो गई और वार्डन छिटककर चीला नहर में जा गिरीं। एक की अब भी तलाश की जा रही है। Woman officer missing in accident in Chilla range

गौरतलब है कि राजाजी पार्क की चीला रेंज में सोमवार को ट्रायल के लिए बुलाया गया इलेक्टि्रक वाहन (ईवी) दुर्घटनाग्रस्त होने से महिला अधिकारी नहर में बह गई। अधिकारी की तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन अधिकारी का कुछ पता नहीं चल सका है। Woman officer missing in accident in Chilla range

राजाजी प्रशासन को ये वाहन पेट्रोलिंग व जानवरों के रेस्क्यू के लिए मिला था। ट्रायल के लिए वाहन में वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी, वन क्षेत्राधिकारी शैलेश घिल्डियाल, उपवन क्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी, चिकित्सक राकेश नौटियाल के अलावा कुलराज सिंह, हिमांशु गोसाई, सैफ अली खान, अंकुश, अमित सेमवाल व अश्विन बीजू सवार थे। Woman officer missing in accident in Chilla range