Rishikesh : चीला मार्ग पर दर्दनाक हादसा, 2 रेंजरों समेत 4 की मौत…

Rishikesh : चीला मार्ग पर दर्दनाक हादसा, 2 रेंजरों समेत 4 की मौत...

ऋषिकेश : उत्तराखंड से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. ऋषिकेश चीला मार्ग पर सोमवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में दो रेंजर समेत चार की मौत हो गई. Tragic accident on Chilla road

मिली जानकारी के मुताबिक विभागीय अधिकारी नई गाड़ी का ट्रायल कर रहे थे. तभी यह दर्दनाक हादसा Tragic accident on Chilla road हो गया. हादसे में दो अधिकारियों समेत चार की मौत हो गई जबकि पार्क की वन्य जीव प्रतिपालक चीला नहर में गिर कर लापता हो गई है. वहीं घटना में पांच अन्य लोग घायल हैं. जिनको उपचार के लिए एम्स में भर्ती किया गया है. मरने वालों में पीएमओ में तैनात एक वरिष्ठ अफसर के भाई भी शामिल हैं. Tragic accident on Chilla road

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब पांच बजे पार्क के चीला रेंज में एक इंटरसेप्टर वाहन का ट्रायल किया जा रहा था. पार्क प्रशासन को वाहन पेट्रोलिंग व जानवरों के रेस्क्यू के लिए मिला था. ट्रायल के लिए वाहन में वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी, वन क्षेत्राधिकारी शैलेश घिल्डियाल, उपवन क्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी, चिकित्सक राकेश नौटियाल के अलावा कुलराज सिंह, हिमांशु गोसाई, सैफ अली खान, अंकुश, अमित सेमवाल व अश्विन बीजू सवार थे. बताया जा रहा है कि वाहन चीला से ऋषिकेश की ओर आ रहा था. Tragic accident on Chilla road

चीला विद्युत गृह से कुछ आगे अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया. और बाद में चीला शक्ति नहर के पैराफिट से जा टकराया. पेड़ से टकराने के दौरान कुछ लोग छिटक कर खाई में जा गिरे. वहीं वाहन में सवार वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी नहर में जा गिरी. Tragic accident on Chilla road

हादसे की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. घायलों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा टायर फटने की वजह से हुआ है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. Tragic accident on Chilla road

चीला रेंज में वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के चीला रेंज में हुई वाहन दुर्घटना में वन विभाग कर्मचारियों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने वाहन दुर्घटना में मारे गए कार्मिकों की आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है। Tragic accident on Chilla road

मृतक
1- शैलेश घिल्डियाल (रेंज अधिकारी)
2- प्रमोद ध्यानी (उप वन क्षेत्राधिकार)
3- सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान
4- कुलराज सिंह

घायल
1- हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वाहन चालक)
2- राकेश नौटियाल राजाजी नेशनल पार्क
3- अंकुश
4- अमित सेमवाल (चालक)
5- अश्विन बिजू (24 वर्ष) (चालक)

लापता
1- आलोकी (वन्य जीव प्रतिपालक)

चीला शक्ति नहर बंद कराई
राजाजी टाइगर रिजर्व में कार दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन की ओर से चीला शक्ति नहर को बंद करा दिया गया है. चीला शक्ति नहर में राजाजी टाइगर रिजर्व की वन्यजीव प्रतिपालक आलोकी के गिरने के बाद एसडीआरएफ की ओर से शक्ति नहर में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. रात करीब 7:45 बजे प्रशासन की ओर से शक्ति नहर को बंद कर दिया गया है. पशुलोक बैराज कंट्रोल रूम से बताया गया कि शक्ति नहर को बंद कर दिया गया है, अग्रिम आदेशों तक नहर बंद रहेगी. Tragic accident on Chilla road