Deoband : बजरंग दल ने दारुल उलूम पर लगाया सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण का आरोप, SDM ने भेजा नोटिस

Deoband : बजरंग दल ने दारुल उलूम पर लगाया सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण का आरोप, SDM ने भेजा नोटिस

देवबंद : बजरंदल द्वारा विश्व प्रसिद्ध इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद पर सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण किए जाने का आराेप लगाते हुए शिकायत की गई है। Bajrang Dal accused Darul Uloom Deoband

बजरंग दल प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने डीएम को शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। डीएम के आदेश पर एसडीएम ने संस्था को नोटिस जारी कर 10 जनवरी तक स्पष्टीकरण मांगा है। Bajrang Dal accused Darul Uloom Deoband

दरअसल, सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे पर दारुल उलूम की भूमि है, जिस पर संस्थान काफी समय से निर्माण कार्य करा रहा है। Bajrang Dal accused Darul Uloom Deoband

बजरंग दल नेता ने उक्त भूमि के कुछ हिस्से को सरकारी भूमि बताते हुए इस पर संस्था द्वारा अवैध निर्माण करने की शिकायत डीएम से की है। शिकायती पत्र में कहा गया कि स्टेट हाइवे स्थित खसरा संख्या 3811 की लगभग 500 मीटर भूमि पीडब्ल्यूडी विभाग की है, Bajrang Dal accused Darul Uloom Deoband

जिस पर दारुल उलूम देवबंद अवैध निर्माण करा रहा है। मामले में डीएम के आदेश पर एसडीएम अंकुर वर्मा ने जांच शुरू कर दी है, मौके पर पहुंचे एसडीएम ने जांच तक निर्माण कार्य बंद करने का आदेेश दिया है। Bajrang Dal accused Darul Uloom Deoband

एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया कि दारुल उलूम को नोटिस भेजकर 10 जनवरी तक अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। Bajrang Dal accused Darul Uloom Deoband

वहीं, दारुल उलूम के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने अवैध कब्जे के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। पूरी जानकारी कराकर स्पष्टीकरण दिया जाएगा। Bajrang Dal accused Darul Uloom Deoband