Uttarakhand : Income Tax का बड़ा एक्शन, 16 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा, पकड़ी गई करोड़ों की चोरी

Uttarakhand : Income Tax का बड़ा एक्शन, 16 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा, पकड़ी गई करोड़ों की चोरी

Uttarakhand : उत्तराखंड में राज्य कर विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। बताया जा रहा है विभाग ने जीएसटी चोरी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। कर विभाग Income Tax की टीम ने बिटुमिन तथा फ्यूल ऑयल का व्यवसाय कर रही 12 फर्मों के 16 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा।  इन फर्मों द्वारा कुल 12 करोड़ से ऊपर की जीएसटी चोरी करने का खुलासा हुआ है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य कर विभाग की टीमों ने देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, काशीपुर, हल्द्वानी और रुद्रपुर स्थित फर्मों पर छापेमारी की है।

कार्यवाही में कुल 16 टीमें गठित करते हुए 60 अधिकारियों को सम्मिलित किया गया था। बताया जा रहा है कि इन फर्मों द्वारा अपने व्यापार से संबंधित फर्जी संव्यवहारों को छिपाने के लिए बिल टू शिप टू का मोड्यूल का सहारा लिया जा रहा था।

इन फर्मों के ई-वे बिल में प्रयुक्त वाहनों की जांच में पाया गया कि वे ई-वे बिल बनाए जाने की तिथियों के दौरान ई-वे बिल में प्रदर्शित स्थलों के मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा को पार ही नहीं किया गया। जबकि उन्हीं तिथियों के दौरान किसी अन्य स्थल के टोल प्लाजा को पार कर रहे थे। Income Tax

बताया जा रहा है कि Income Tax टीम ने अभिलेख, लैपटॉप, कम्प्यूटर, मोबाइल फोन जब्त कर लिए। इन फर्मों द्वारा जांच के दौरान ही 1.13 करोड़ रुपये जीएसटी मौके पर ही जमा भी करा दी गई है। विभाग की Income Tax टीम ने  इन फर्मों के सप्लायर फर्मों की बैकवॉड चैन की जांच की। जिसमें यह पाया गया कि ये सप्लायर फर्म या तो अस्तित्वहीन हैं व विभाग द्वारा पंजीयकरण निरस्त किया गया है। Income Tax

इन में से कुछ फर्म ऐसे माल की ट्रेडिंग दिखा रही थीं, जिनको उनके द्वारा कभी खरीदा ही नहीं गया था। इन फर्मों द्वारा ऐसा विगत चार वर्षों (2020-21 से 2023-24) से किया जा रहा था। वहीं आयुक्त कर द्वारा समस्त करदाताओं से अपील की गई है कि वे समय से रिटर्न दाखिल करें। इस संबंध में कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन नं0 1800 12012 2277 से सम्पर्क कर सकते हैं। Income Tax