रुड़की : भाजपा के पूर्व विधायक से परिचित ने लाखों रुपये की रकम हड़प ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ षडयंत्र रचने, धोखाधड़ी करने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। मुकदमा दर्ज करने के साथ पुलिस ने मामले में जांच भी शुरू कर दी है। Fraud worth lakhs against former MLA
रुड़की कोतवाली को भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन ने तहरीर देकर बताया कि उन्हें मुक-बधिर विद्यालय के लिए चार बीघा जमीन की जरूरत थी Fraud worth lakhs against former MLA। परिचित आदर्श बंधु उर्फ आदर्श यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी ओलिवे काउंटी वसुंधरा जिला गाजियाबाद ने शेरपुर के पास चार बीघा जमीन दिखाई थी। जमीन पसंद आने पर उनको खरीदने का सौदा दो करोड़ रुपये में तय हुआ था। आरोप है कि परिचित ने उक्त जमीन अभव सिंह की बताई थी। Fraud worth lakhs against former MLA
मुलाकात के दौरान एक व्यक्ति को फर्जी जमीन मालिक बनकर परिचित ने मुलाकात कराई थी और टोकन मनी के लिए पचास लाख रुपये लिए थे। जिसके बाद उक्त जमीन पर निर्माण कार्य कराने के लिए गया तो वहां पर जमीन का असल मालिक मिला। तब जाकर जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी का मामला खुलकर सामने आया था। Fraud worth lakhs against former MLA
पूर्व विधायक के मुताबिक मई महीने में लाखों रुपये जमीन की जरूरी लिखा पढ़ी के लिए दिए गए थे। धोखाधड़ी का विरोध करने पर परिचित ने फर्जी स्क्रीनशॉट भेजकर खाते में रकम जमा करने की बात कही थी। बढ़ते विरोध और दबाव में तीन अगस्त को परिचित ने खाते में पचास हजार रुपये भी जमा कराए थे। Fraud worth lakhs against former MLA
लेकिन शेष रकम आज तक वापस नहीं की गई। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ षड्यंत्र रचने, धोखाधड़ी करने समेत विभिन्न आरोपों की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। Fraud worth lakhs against former MLA