अहमदाबाद : गुजरात में देश की सबसे पुरानी शराबबंदी है, लेकिन गुजरात सरकार ने बड़े फैसले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल गिफ्ट सिटी (Gujarat International Finance Tec City) में शर्तों के साथ शराब के सेवन को स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह पहला मौका है जब गुजरात में किसी स्थान पर शर्तों के शराब के सेवन को मंजूरी प्रदान की है। गिफ्ट सिटी शराब के सेवन की मंजूरी का प्रस्ताव सरकार के सामने काफी समय से लंबित था। Alcohol
सरकार के फैसले के अनुसार गिफ्ट सिटी में अधिकृत तौर पर काम करने वाले कर्मचारी, अधिकारी और उनसे आधिकारिक तौर पर मुलाकात के पहुंचने वाले लोगों को शराब के सेवन की छूट होगी। इसके लिए गिफ्ट सिटी में होटल, रेस्टोरेंट और क्लब वाइन एंड डाइन की सुविधा दे सकेंगे। सरकार इसके लिए उन्हें लाइसेंस प्रदान करेगी।Alcohol
काफी समय से लग रही थी अटकलें
गुजरात सरकार ने गिफ्ट सिटी में आने वाले संस्थानों और दफ्तरों के लोगों को जरूरत को ध्यान में रखकर प्रोहीबिशन कानून (शराबबंदी कानून) में बदलाव किया है। गिफ्ट सिटी में शराब के सेवन करने की छूट के लिए काफी समय से अनुमति मिलने की अटकलें लग रही थी। गिफ्ट सिटी के लिफ्ट करने से सरकार को काफी नौकरियों के साथ राजस्व की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए गिफ्ट सिटी की परिकल्पना की थी। सरकार के इस फैसले गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी चहल-पहल के साथ आर्थिक गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है। Alcohol
गिफ्ट सिटी के ग्रोथ नहीं करने के लिए काफी सारे विशेष शराबबंदी को भी जिम्मेदार ठहराते थे। फिलहाल सरकार ने शर्तों के साथ गिफ्ट सिटी शराब परोसने और उसके सेवन की अनुमति प्रदान कर दी है। गुजरात सरकार ने इससे पहले गिफ्ट सिटी को प्रमोट करने के काफी सारे कदम उठाए थे। विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर होने के बाद भी विदेशी आर्थिक संस्थान गिफ्ट सिटी का रुख नहीं कर रहे थे। ऐसे में सरकार ने अंतिम विकल्प के तौर पर गिफ्ट सिटी के राज्य की प्रोहीबिशन नीति में बदलाव किया है। Alcohol
क्या है गिफ्ट सिटी?
गिफ्ट सिटी की परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2008 में की थी। इसी साल 29 जुलाई को उन्होंने इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (आईआईबीएक्स) को लांच किया था। जो देश का पहला ऐसा एक्सचेंज है। गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी को पीएम मोदी वैश्विक स्तर पर आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनाना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पीएम के दौरे में यह पर दो ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी ने कैंपस खोलने पर सहमति व्यक्त की थी। Alcohol
इसमें एक यूनिवर्सिटी कुछ दिनों पढ़ाई शुरू करने वाली है। यहा पर पीएम की पहल के बाद काफी सारी बैंकों ने अपनी शाखाएं भी खोली हैं। गिफ्ट सिटी 15.5 स्कवॉयर किलोमीटर में फैली है। इसमें काफी सारी ऊंची और अत्याधुनिक तकनीक से लैस बिल्डिंग हैं। जिन्हें वैश्विक कंपनियों को ऑफिसों के हिसाब से बनाया गया है। Alcohol