रूड़की : सोलानी नदी पर बनेगा नया पुल, काफी दिनों से बड़े वाहनों के लिए थी आवजाही बंद

रूड़की : सोलानी नदी पर बनेगा नया पुल, काफी दिनों से बड़े वाहनों के लिए थी आवजाही बंद

रुड़की : रुड़की के सोलानी नदी पर नए पुल के निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है। पुल की डिजाइन आदि के लिए शासन की ओर से 27 लाख रुपये का बजट जारी हो गया है। इस पुल के जल्द बनने की उम्मीद है।

जुलाई, अगस्त में अत्यधिक बारिश की वजह से बरसाती नदियों में बाढ़ आ गई थी। इसकी वजह से कई पुल क्षतिग्रस्त हुए है। इसमें रुड़की में सोलानी नदी का पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस पुल को सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट ने दिसंबर 2022 में असुरक्षित घोषित कर दिया था। 30 जुलाई को इस पुल को भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया।

इसकी वजह से रुड़की का हरिद्वार से सीधे संपर्क कट गया था। रोडवेज बस तथा अन्य वाहनों को वाया नगला इमरती से होकर बाईपास से हरिद्वार भेजा जा रहा है। खंडेरा फाटक पर ट्रेनों की आवाजाही के चलते अक्सर फाटक बंद रहता है। इसकी वजह से लंबा जाम लग जाता है और आए दिन लोग परेशान होते हैं। विधायक प्रदीप बत्रा ने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव तथा लोक निर्माण विभाग के मंत्री सतपाल महाराज से मिलकर सोलानी नदी पर नए पुल की स्वीकृत की मांग की थी। शासन ने इस पर अब स्वीकृति है।

शासन के संयुक्त सचिव श्याम सिंह की ओर से प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग को भेजे पत्र में बताया कि सोलानी नदी पर पुल निर्माण के लिए प्रथम चरण के लिए स्वीकृति दे दी गई है। प्रथम चरण के 27 लाख की धनराशि से डिजाइन आदि को तैयार किया जाएगा। विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि अगले दो साल में इस पुल का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है।