बॉलीवुड अभिनेता व निर्देशक अनुपम खेर उत्तराखंड के लैंसडाउन की वादियों में नजर आ रहे हैं। अनुपम खेर उत्तराखंड में अपनी नई मूवी की शूटिंग के लिए लोकेशन तलाश रहे हैं। जो कि फरवरी में प्रस्तावित है। अनुपम अपनी टीम के साथ जीएमवीएन के टिप इन टॉप स्थित विरासत भवन में ठहरी है।


अनुपम के प्रशंसक लगातार उनके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। जिन्हें वे निराश नहीं कर रहे हैं। अब सभी को अनुपम की फिल्म की शूटिंग का इंतजार है। बता दें कि अनुपम ने उत्तराखंड आकर सबसे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सेमुलाकात की थी। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में फिल्म नीति और अन्य कई मुद्दों पर बातचीत की।

इसके साथ ही अनुपम खेर ने सिलक्यारा टनल के अभियान को सही तरह से सम्पन्न करने के लिए धामी सरकार की तारीफ की थी। जिसके बाद वे अपनी टीम के साथ लैंसडाउन आ गए। सूत्रों के अनुसार उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लैंसडाउन में चार होटल बुक कराए हैं।

बुधवार देर शाम यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले देवी माता मंदिर में माथा टेका और क्षेत्र का भ्रमण किया। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के लिए आगामी 10 फरवरी से 30 अप्रैल तक के लिए होटलों की बुकिंग कराई गई है। भ्रमण के दौरान उन्होंने लैंसडाउन के जंगलों समेत सैन्य क्षेत्र की कई लोकेशन देखी थी। जो अनुपम को काफी पसंद आई हैं। अनुपम खेर की लैंसडाउन में प्रस्तावित नई फिल्म की शूटिंग को लेकर क्षेत्रीय जनता में भी काफी उत्साह बना हुआ है। बुधवार को फिल्म निदेशक अनुपम खेर ने गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के दुर्गा मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान अनुपम खेर ने फरवरी में प्रस्तावित अपनी नई फिल्म की लोकेशन की देखी।