उत्तराखंड में जल्द पुलिस के 327 पदों पर भर्ती की जाएगी। पुलिस मुख्यालय की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को कार्मिक विभाग के साथ ही गृह और वित्त विभाग ने भी मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि अगली कैबिनेट बैठक में भर्ती प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लग सकती है।
बता दें प्रदेश में थाने और चौकियों के अनुसार पुलिस फोर्स की भारी कमी है। नए थाने और चौकी खुलने के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से शासन को 327 पदों में 27 पद हेड कांस्टेबल, 234 पद कांस्टेबल, छह पद कांस्टेबल ड्राइवर, 27 पद फोर्थ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।
पुलिस मुख्यालय की ओर से भेजा प्रस्ताव कार्मिक, वित्त और गृह विभाग में अटका पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब मुख्यालय के प्रस्ताव को कार्मिक विभाग के साथ ही वित्त और गृह विभाग की भी मंजूरी मिल गई है। माना जा रहा है कि भर्ती के बाद प्रदेश में कुछ हद तक पुलिस फोर्स की कमी दूर हो जाएगी।