ज्वेलरी शोरूम कांड : बदमाशों को चोरी का वाहन उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

ज्वेलरी शोरूम कांड : बदमाशों को चोरी का वाहन उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स में नौ नवम्बर को हुई करोड़ों की लूट मामले में देहरादून पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें पुलिस अभी तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें से दो मुख्य आरोपी हैं। जबकि सात आरोपियों ने बदमाशों की मदद की थी।

पेनकिलर दवा 'मेफ़्टाल' को लेकर IPC ने जारी किया अलर्ट...

आरोपी की पहचान चंदन कुमार (19) उर्फ सुजीत पुत्र राम प्रसाद पासवान निवासी बिहार को प्रेम नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक आरोपी ने बदमाशों को घटना में इस्तेमाल होने वाले वाहनों की व्यवस्था कराई थी। आरोपी अकबर से पूछताछ में चन्दन का नाम प्रकाश में आया था।

पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक घटना से पहले प्रिंस और अभिषेक के साथ चंदन 10 दिन तक सेलाकुई में उनके किराए के कमरे में भी रुका था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके परिचित जलील सुभानी उर्फ कॉम्बो ने उसे लूट की घटना में अंजाम देने की योजना के बारे में बताया था।

जलील सुभानी ने ही चंदन को एक कार और दो मोटरसाइकिलो की व्यवस्था करने को कहा था। जिसके बाद चंदन ने गाडी की व्यवस्था की थी। चंदन ने पूछताछ में बताया कि वो आज भी जलील उर्फ कॉम्बो के कहने पर अपनी पहचान छुपाते हुए जेल में बंद अपने अन्य साथियों से मिलने के लिए पहुचंहा था। लेकिन पुलिस ने उसके दबोच लिया।

दरअसल राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति की दून में मौजूदगी के दौरान हथियार बंद बदमाशों ने राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वेलरी शोरूम में लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश यहां से करीब 14 करोड़ के ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे।

घटना के दिन से ही दून पुलिस लगातार बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है। दून पुलिस की विभिन्न टीमें बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों में डेरा डाले हुए है और लगातार बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।