रूड़की : लापता आर्मी के जवान का अभी तक नही मिला कोई सुराग…महीने भर के बाद भी कलियर पुलिस के हाथ खाली

रूड़की : लापता आर्मी के जवान का अभी तक नही मिला कोई सुराग…महीने भर के बाद भी कलियर पुलिस के हाथ खाली

रूड़की : मेहवड पुल के पास गंगनहर में डूबकर लापता हुए 15 वी गढ़वाल रेजिमेंट राइफलमैन शिवांशु गॉड का महीने भर का समय बीतने के बाद भी कुछ पता नही लग पाया है। जबकि गंगनहर बंदी के समय एसडीआरएफ, आर्मी और कलियर पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से युद्ध स्तर पर सर्च अभियान चलाया था। लेकिन अभी तक जवान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 

आपको बता दें कि 15 अक्टूबर की शाम को रुड़की में तैनात 15वीं गढ़वाल रेजिमेंट राइफलमैन शिवांशु गॉड अपने दो साथियों के साथ मार्किट में खरीदारी करने के लिए आया था।  इसी बीच वह अपने साथियों के साथ रुड़की से मेहवड पुल पर आ गया। और राइफलमैन शिवांशु गॉड मेहवड पुल पर बने घाट पर स्नान करने लगा था।  स्नान करते समय वह गंगनहर में तेज बहाव में बहकर डूबकर लापता हो गया था। तभी से पुलिस और आर्मी ने गंगनहर में डूबकर लापता हुए जवान की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन उनको सिर्फ निराशा हाथ लगी। 

वही नहर बंद होने के बाद एसडीआरफ,आर्मी, डॉग स्क्वायड और कलियर पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से कई दिनों तक गंगनहर में डेरा डाले रखा। और जवान की खोज के लिए मेहवड़ पुल से आफनगर झाल तक सर्च अभियान चलाकर डूबकर लापता जवान की गंगनहर में तलाश की थी। लेकिन जवान का कुछ पता नहीं लग पाया। पुलिस ने जवान के पिता की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज तो कर ली थी। लेकिन अभी तक जवान को ढूंढने में सिर्फ नाकामी ही हाथ लगी हैं।